धनबाद: सिंदरी गोशाला बाजार से बैंक आफ इंडिया की एटीएम मशीन उखाड़कर ले गये क्रिमिमल

सिंदरी गोशाला बाजार के पास लगे बैंक आफ इंडिया के एटीएम को क्रिमिमल उखाड़ ले गए। आश्चर्य की बात यह है कि एटीएम चोरी होने की भनक तक किसी को नहीं लगी। मशीन के चोरी होने की जानकारी सोमवार को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची व एटीएम के कमरे और कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे की छानबीन की।

धनबाद: सिंदरी गोशाला बाजार से बैंक आफ इंडिया की एटीएम मशीन उखाड़कर ले गये क्रिमिमल

धनबाद। सिंदरी गोशाला बाजार के पास लगे बैंक आफ इंडिया के एटीएम को क्रिमिमल उखाड़ ले गए। आश्चर्य की बात यह है कि एटीएम चोरी होने की भनक तक किसी को नहीं लगी। मशीन के चोरी होने की जानकारी सोमवार को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची व एटीएम के कमरे और कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे की छानबीन की।

झारखंड: धनबाद-रांची समेत कई जिलों में 16 फरवरी को होगी बारिश, यलो अलर्ट जारी

फेवीक्विक डालने से खराब हो गई थी मशीन 

एटीएम के अगल बगल के दुकानदारों ने बताया कि एटीएम 14 दिन से खराब पड़ी थी। एटीएम रूम में गार्ड भी नहीं था। एटीएम रूम में लगा ताला भी गायब था। बैंक आफ इंडिया के एटीएम चैनल मैनेजर शशि पांडेय ने बताया कि एटीएम मशीन में फेवीक्विक डाल देने के कारण मशीन खराब हो गई थी। एटीएम एक फरवरी से काम नहीं  कर रही थी। सीसीटीवी कैमरे की टेक्निकल टीम सोमवार की शाम को एटीएम को ठीक करने पहुंची। देखा कि कमरे में एटीएम मशीन ही नहीं है। सीसीटीवी कैमरे के तारों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

बैंक मैनेजर ने तत्काल इसकी सूचना गौशाला ओपी पुलिस को दी। सूचना पाकर सर्किल इंस्पेक्टर जगदेव तिर्की, डीएसपी अभिषेक कुमार मौके पर पहुंचे व छानबीन की।डीएसपी ने कहा कि बैंक टेक्निकल टीम भी नहीं बता पा रहा है कि एटीएम मशीन में कितने रुपये थे या मशीन में कितने रुपये डाले गये थे। कितने रुपए की निकासी हुई थी।डीएसपी ने कहा कि 14 दिनों से एटीएम रुम बंद था।