Dhanbad: चेस्ट पेन व सांस लेने में परेशानी के बाद डीसी संदीप सिंह इलाज को पहुंचे SNMMCH
डीसी संदीप सिंह चेस्ट पेन व सांस लेने में परेसानी होने के बाद मंगलवार शाम जांच कराने के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) पहुंचे। सांस लेने में परेशानी को देखते हुए हॉस्पिटल में उन्हें नेबुलाइजर दिया गया।
- सांस की तकलीफ से राहत के लिए 15 मिनट तक दिया गया नेबुलाइजर
- सीटी स्कैन चेस्ट, एकस-रे, पीएफटी व ब्ल्ड जांच के लिए लिया गया सैंपल
धनबाद। डीसी संदीप सिंह चेस्ट पेन व सांस लेने में परेसानी होने के बाद मंगलवार शाम जांच कराने के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) पहुंचे। सांस लेने में परेशानी को देखते हुए हॉस्पिटल में उन्हें नेबुलाइजर दिया गया।
यह भी पढ़े: Dhanbad: 12 वर्षों से बंद पड़े कांग्रेस ऑफिस को खुलवाने के लिए गवर्नमेंट के खिलाफ धरना,पास किये गये प्रोपोजल
SNMMCH सुपरिटेंडेंट के चेंबर में डीसी संदीप सिंह को लगभग 15 मिनट तक नेबुलाइजर दिया गया। सांस लेने में थोड़ी राहत मिलने के बाद उनका अन्य जांच शुरू हुई। मेडिसीन डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ यूके ओझा ने डीसी के हेल्थ की जांच किया। डॉ ओझा की देखरेख में डीसी का इलाज शुरू हुआ। जांच के बाद डीसी डॉक्टरों की सलाह पर घर चले गये। इससे पूर्व डीसी की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर SNMMCH के प्रिंसिपल डॉ ज्योति रंजन प्रसाद, सुपरिटेंडेंट डॉ अरुण कुमार बरनवाल, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद समेत अन्य डॉक्टर हॉस्पिटल पहुंच गये थे।
डीसी संदीप सिंह को सीने में दर्द व सांस लेने में परेशानी शुरू होने के दौरान ऑफिस में चक्कर भी आया था। SNMMCH पहुंचने पर डॉक्टरों की सलाह पर सुपरिटेंडेंट के चेंबर में डीसी को नेबुलाइजर देने के बाद स्ट्रेचर के जरिए सीटी स्कैन कराने ले जाया गया। डीसी के चेस्ट का सीटी स्कैन किया गया। इसके बाद डीसी खुद ही चलकर एक्स-रे यूनिट तक गये। एक्स-रे कराने के बाद उन्हें फस्ट फ्लोर में स्थित सीसीयू ले जाया गया। यहां डीसी का ईसीजी हुआ। इसके बाद इंडोस्कॉपी यूनिट में उनका पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट (पीएफटी) भी किया गया। इसमें उनके फेफडो से संबंधित कुछ शिकायत डॉक्टरों को मिली है। हालांकि, सभी तरह की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उनका आगे का इलाज शुरू होने की बात डॉक्टरों ने कही है।