पश्चिम बंगाल: गार्डेनरीच गैंगरेप केस में बिहार के गया का युवक असगर शाह अरेस्ट, 10 लाख रुपये कैश व ज्वेलरी बरामद
कोलकाता पुलिस ने पोर्ट पुलिस स्टेशन एरिया के गार्डेनरीच में दिनदहाड़े युवती से गैंगरेप और 15 लाख रुपये की लूट के मामले का खुलसा कर लिया है। पुलिस ने गुरुवार को बाट्टिकल सेकेंड लेन का रहने वाले असगर साह नामक युवक को अरे
- युवती का पुराना 'प्रेमी' निकला आरोपी
कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने पोर्ट पुलिस स्टेशन एरिया के गार्डेनरीच में दिनदहाड़े युवती से गैंगरेप और 15 लाख रुपये की लूट के मामले का खुलसा कर लिया है। पुलिस ने गुरुवार को बाट्टिकल सेकेंड लेन का रहने वाले असगर साह नामक युवक को अरेस्ट किया है।
असगर निशानदेही पर पुलिस ने 10 लाख रुपये कैश, सोना और चांदी के ज्वेलरी व मोबाइल फोन भी बरामद कर लिये हैं।
असगर अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। वह युवती का पुराना 'प्रेमी' बताया जा रहा है। असगर बाट्टिकल सेकेंड लेन में किराये पर रहता है।असगर शाह (24) मूल रूप से बिहार के गया जिला के बेलागंज पुलिस स्टेशन एरिया के बिल्हारी गांव का निवासी सरवर शाह का पुत्र है। पुलिस उसे शुक्रवार अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा।इलेक्ट्रिक मिस्त्री असगर यहां अकेले रहता है। उसने पुलिस को बताया है कि वह युवती को पिछले ढाई साल से जानता है। युवती पहले ब्यूटी पार्लर में काम करती थी, उसी समय संपर्क हुआ। उससे मिलना-जुलना था।
युवती के परिवार के लोगों को जब असगर से उसके संबंधों के बारे में पता चला, तो उसे काम करने से रोक दिया गया।बाद में युवती असगर से फोन पर बातें करने लगी। इसकी जानकारी होने पर घर के लोगों ने युवती से फोन भी छीन लिया। युवती को घर में बाहर से बंद करके उसके पिता और भाई काम पर चले जाते थे। इनकी होजियरी की फैक्ट्री है। इसके पहले भी असगर युवती के घर जा चुका था।पुलिस का कहना कि किसी तरह से युवती के घर की डुप्लीकेट चाबी असगर के हाथ लग गयी। उसी डुप्लीकेट चाबी से उसने घर का दरवाजा खोला और अंदर जाकर युवती से रेप किया। आलमारी में रखे 15 लाख रुपये कैश लेकर वहां से चलता बना। असगर के साथ और कौन-कौन लोग इस घटना में शामिल हैं, इसका पुलिस पता लगा रही है।
गार्डेनरीच के पहाड़पुर इलाके में छह जुलाई को एक कपड़ा व्यवसायी के घर दिनदहाड़े लूट एवं गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था। मामले की जांच के लिए असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर की अध्यक्षता में बनी सात सदस्यीय SIT गठित की गयी है। टीम का नेतृत्व कोलकाता पुलिस के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर लेवल के अफसर कर रहे हैं। युवती ने अपनी कंपलेन में कहा था कि दो-तीन अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर उसके हाथ-पांव बांध दिये। बदमाशों ने उसके साथ गैंगरेप किया और बाद में घर की आलमारी में रखे 15 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये।