लातेहार: CRPF की अनोखी पहल, ग्रामीणों को दिखायी देशभक्ति फिल्म, साथ में खाये खाना

सीआरपीएफ ने लातेहार जिला के बासकरचा गांव में पुलिस-पब्लिक की दूरी को पाटने की कोशिश की है। सीआरपीएफ की टीम ग्रामीणों के बीच उपस्थिति होकर साथ खाना खायी। सीआरपीएफ की ओर से ग्रामीणों को देशभक्ति फिल्म दिखायी गयी। ग्रामीणों की समस्या सुनी गयी। हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।

लातेहार: CRPF की अनोखी पहल, ग्रामीणों को दिखायी देशभक्ति फिल्म, साथ में खाये खाना

लातेहार। सीआरपीएफ ने लातेहार जिला के बासकरचा गांव में पुलिस-पब्लिक की दूरी को पाटने की कोशिश की है। सीआरपीएफ की टीम ग्रामीणों के बीच उपस्थिति होकर साथ खाना खायी। सीआरपीएफ की ओर से ग्रामीणों को देशभक्ति फिल्म दिखायी गयी। ग्रामीणों की समस्या सुनी गयी। हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।ग्रामीण भी पुलिस के इस सहयोग से काफी खुश दिखें।

राहुल गांधी ने झारखंड कांग्रेस के सभी MLA को दिल्ली बुलाया, आज करेंग वन टू वन बात

पुलिस-पब्लिक की दूरी को पाटने की पहल
CRPF- 218 बटालियन द्वारा कैंप में ग्रामीणों को देशभक्ति फिल्म दिखाई गई। ग्रामीणों को खाना भी खिलाया गया। सीआरपीएफ 218 बटालियन सहायक कमांडेंट संजीव बागड़ी ने ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीण एवं अर्धसैनिक बल के बीच की दूरी को कम करने का प्रयास किया.
भटके लोगो को मुख्यधारा से वापस लाने की कोशिश
ग्रामीण भी सीआरपीएफ बलों के इस व्यवहार से काफी प्रभावित नजर आये। बड़ीसंख्या में ग्रामीण पहुंचे थे। ग्रामीणों ने सीआरपीएफ द्वारा की गई पहल की सराहना की।  असिस्टेंट कमांडेंट संजीव बागड़ी ने कहा कि ग्रामीणों को सही राह दिखाने के लिए सीआरपीएफ द्वारा अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।  ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे मुख्यधारा से भटके ग्रामीण मुख्यधारा में वापस आ सके।
कई कार्यक्रम आयोजित
सीआरपीएफ- 218 बटालियन की ओर से कई कार्यक्रम लगातार चलाई जा रही है। फिल्मों से बच्चों के दिलों में देशभक्ति और देश प्रेम की भावना उत्पन्न करने का प्रयास करने की कोशिश की गयी। इसी सिलसिले में इस कैंप में यह कार्यक्रम आयोजित की गयी। इस मौके पर जीडी दिलबाग सिंह, बलिराम धर दुबे समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।