धनबाद: खादी ग्रामोद्योग संघ के हेड ऑफिस में 39 लाख का गबन,ड एक्स सेकरटेरी समेत तीन के खिलाफ FIR
खादी व ग्रामोद्योग संघ कस्तूरबा गांधी आश्रम गोसाईंडीह के में 39 लाख रुपये के गबन का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में ऑफिस सुपरिटेंडेंट सत्येंद्र शर्मा ने गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करायी है।
- एक्स सेकरटेरी, ऑफिस सुपरिटेंडेंट और संस्थापक पर आरोप
धनबाद। खादी व ग्रामोद्योग संघ कस्तूरबा गांधी आश्रम गोसाईंडीह के में 39 लाख रुपये के गबन का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में ऑफिस सुपरिटेंडेंट सत्येंद्र शर्मा ने गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करायी है।
धनबाद के जज उत्तम आनंज मौत मामला: जांच के लिए व्हाट्सएप इंडिया देगा सभी डाटा, हाईकोर्ट में दिया जबाव
श्री शर्मा के आवेदन पर गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में सेक्शन 409, 420, 34 आईपीसी के तहत एफआइआर दर्ज किया है। मामले में एक्स सेकरटेरी, एक्स ऑफिस सुपरिटेंडेंट और संस्थापक को नेम्ड एक्युज्ड बनाया गया है। एएसआइ दीपक कुमार पासवान को केस का आइओ बनाया गया है। इससे पहले गबन मामले की सूचना श्री शर्मा ने खादी ग्रामोद्योग आयोग संघ धनबाद के सचिव को दी। सचिव के निर्देश पर ऑफिस सुपरिटेंडेंट सत्येंद्र शर्मा ने एफाइआर दर्ज करायी है। उन्होंने कहा है कि यह रुपया खादी ग्रामोद्योग संघ धनबाद का है। यह भारत सरकार की पूंजी है।अभी विभांशु कुमार सिंह संघ के सचिव एवं प्रदीप कुमार महतो अध्यक्ष हैं।
एफआइआर में कहा गया है कि खादी व ग्रामोद्योग संघ प्रधान कार्यालय गोसाईंडीह के एक्स सेकरेटरी पूर्वी चंपारण निवासी ओम प्रकाश नारायण लाल, बोकारो के कसमार निवासी एक्स ऑफिस सुपरिटेंडेंट अमरेश कुमार गोस्वामी, पूर्वी चंपारण निवासी पूर्व व्यवस्थापक बिपिन बिहारी प्रसाद श्रीवास्तव ने वर्ष 2017-18 के सीए डीएन डोकानिया एंड एसोसिएट्स के ऑडिट रिपोर्ट बैलेंस शीट में 39 लाख, तीन हजार चार सौ रुपये 26 पैसे का वित्तीय अनियमितता कर गबन किया। ओमप्रकाश नारायण ने 58,1389 रुपये, तत्कालीन ऑफिस सुपरिटेंडेंट अमरेश कुमार गोस्वामी ने 14 हजार 725 तथा संस्थापक बिपिन बिहारी प्रसाद श्रीवास्तव 33 लाख 7 हजार 385 रुपये का गबन किया गया।