धनबाद: गैंगस्टर के नाम पर रंगदारी मांगने का खुलासा, पांच क्रिमिनल अरेस्ट, आर्म्स व कैश बरामद

धनबाद पुलिस ने जिले  में बिजनसमैन व इंडस्ट्रलिस्ट समेत अन्य लोगों को फोन कर मांगी जा रही रंगदारी मामले का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने पांच क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। क्रिमिनलों के पास से दो 9 एमएम पिस्टल, दो देसी कट्टा, मेड इन USA का पिस्टल, 18 जिंदा कारतूस, एक बाइक व 1.8 लाख रुपए जप्त किया है।

धनबाद: गैंगस्टर के नाम पर रंगदारी मांगने का खुलासा, पांच क्रिमिनल अरेस्ट, आर्म्स व कैश बरामद
  • अमन सिंह व सुजीत सिन्हा गैंग के नाम पर मांगी जा रही है रंगदारी

धनबाद।पुलिस ने जिले  में बिजनसमैन व इंडस्ट्रलिस्ट समेत अन्य लोगों को फोन कर मांगी जा रही रंगदारी मामले का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने पांच क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। क्रिमिनलों के पास से दो 9 एमएम पिस्टल, दो देसी कट्टा, मेड इन USA का पिस्टल, 18 जिंदा कारतूस, एक बाइक व 1.8 लाख रुपए जप्त किया है।एससएपी असीम विक्रांत मिंज गुरुवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। मौके पर सिटी एसपी आर राम कुमार, एएसपी मनोज स्वार्गीयारी व डीएसपी सरिता मुर्मू  उपस्थित थे। 

एसएसपी ने बताया कि शक्ति चौक तेतुलमारी के रवि कुमार ठाकुर, गजुआटांड धनसार के जावेद अख्तर उर्फ रिंकू, कच्छी बलिहारी पुटकी के बबलू कुमार मिश्रा, माडा कॉलोनी धनबाद के शेख मोहम्मद और गोविंदपुर के मनजीत सिंह को पकड़ा गया है। इन क्रिमिनलों संपर्क जेल में बंद अमन सिंह से रहा है। रंगदारी के इस मामले में अमन सिंह और सुजीत सिन्हा की संलिप्तता सामने आई है।

उन्होंने  बताया कि वर्ष 2020 की दिसंबर 2020 में जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशन एरिया में अमन सिंह और सुजीत सिन्हा गैंग के लोगों द्वारा बिजनसमैन व इंडसट्रलिस्टों से व्हाट्सएप एवं फोन कॉल के जरिए रंगदारी की मांग की गई थी। इसके अलावा तेतुलमारी और गोविंदपुर में फायरिंग की गई थी। पुलिस इन सभी मामलों में की जांच कर रही थी। सिटी एसपी के लीडरशीप में गठित टीम ने इन क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। विभिन्न पुलिस स्टेशनों से सभी को दबोचा गया है। 
मामले में सफेदपोशों की भी संलिप्ता
एसएसपी ने बताया कि इस पूरे मामले में कुछ सफेदपोश और बड़े क्रिमिनलों की भी संलिप्ता है। पुलिस जल्द ही ऐसे लोगों को पुलिस बेनकाब करेगी।एसएसपी ने बिजनसमैन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की रंगदारी की फोन आने पर पुलिस से संपर्क करें। क्रिमिनलों का मनोबल न बढ़े इसके लिए उन्हें किसी भी तरह की रंगदारी नहीं दें। मंजीत सिंह ने क्रिमिनलों को पनाह देने का काम किया है। रवि ठाकुर ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।

जेल में बंद अमन सिंह से संबंध

एसएसपी ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आये पांचों का सीधा संबंध धनबाद के डिप्टी मेयर नीरज सिंह मर्डर केस के शूटर होटवार जेल में बंद अमन सिंह से है। ये लोग अमन सिंह के लिए अलग-अलग काम करते थे। मंजीत सिंह जमीन कारोबार से जुड़ा हुआ है। धंधा में धाक जमाने के लिए इसने अमन सिंह को पैसे उपलब्ध कराया हैं। अमन सिंह के बल पर ही वहह लोगों को डरा-धमका कर अपना जमीन कारोबार संचालित करता है। बबलू मिशअरा एक बिल्डर के यहां मैनेजर का काम करता था। वह यहां के बड़े लोगों का फोन नंबर उपलब्ध कराने का काम करता है। रवि तो अमन सिंह का शूटर है, जो उसके कहने पर गोली चलाने का काम करता है। शेख मोहम्मद रांची में कंट्रेक्ट स्टाफ है जो पैसों का लेन देन किया करता है। जेल में ही इनका संपर्क अमन सिंह से हुआ। ईजी मनी के लिए ये लोग अमन सिंह के लिए काम करने लगे।

बिल्डर का मुंशी देता था लोकल क्रिमिनलों को ठिकाना

पुटकी निवासी बबलू मिश्रा एक बिल्डर का स्टाफ है जो अंमन गैंग के लोकल नेटवर्क को ठिकना को देता था। जहां वे लोग छिपते थे।गोविंदपुर के सिटी फ्यूल्स पेट्रोल पंप में गोली चलाने वाला रवि ठाकुर और जावेद अख्तर उर्फ रिंकु को घटना के बाद बबलू ने ही  सरायढेला के एक बिल्डिंग में छिपने की जगह दी थी। रवि ठाकुर पहले कोयलांच गैंगेस्टर सूरज सिंह (अब मृत) का खास गुर्गा था। सूरज के कहने पर धनबाद के कई आउटसोर्सिंग कंपनी के ऑनर व जीएम से रवि रंगदारी की मांग करता था। रवि ने कई आउटसोर्सिंग में फायरिंग भी किया था। सूरज की मौत के बाद रवि ठाकुर ने जेल से बाहर आने पर क्राइम का छोड़कर कोयले के घंधे में उतरा था।  जेल में बंद सुजीत सिन्हा ने कुछ माह पहले रवि से संपर्क अपने गैंग से जोड़ा। अमन सिंह ने जब जेल से रंगदारी मांगना शुरू किया तो रवि ठाकुर उसका खास गुर्गा बन गया। रिंकु सिंह उर्फ जावेद अख्तर आर्म एक्ट के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।

.लोकल नेटवर्क खड़ा बनाने की कोशिश में है अमन 

यूपी का क्रिमिनल अमन सिंह धनबाद के मर्डर केस में आने के बाद यहां अपना लोकल नेटवर्क खड़ा करना शुरू कर दिया है। अभी तक उसके नेटवर्क में 12 लोग हैं। पुलिस ने इनमें से पांच को दबोच लिया है। अन्य भी जल्द सलाखों के पीछे होंगे। रंगदारी के जितने भी मामले आये हैं,,भी मामलों में अमन सिंह के खिलाफ नेम्ड एफआइआर दर्ज की गई है।

केंदुआ से पिस्टल व गोल के साथ अरेस्ट

केंदुआडीह पुलिस स्टेशन एरिया के बीएनआर साइडिंग से सूरज कुमार गुप्ता को पकड़ा गया है। सूरज के पास से पिस्टल व गोली बरामद हुआ है।