बिहार: रूपेश सिंह के भाई नंदेश्वर सिंह ने की सीबीआइ जांच की मांग कहा- पुलिस के बूते के बाहर का है यह मामला
इंडिगो एयरलाइंस के पटना स्टे्शन हेड रूपेश सिंह की सरेशाम गोली मारकर मर्डर मामले में चार दिनों बाद भी पटना पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। अब तकपुलिस को न तो मर्डर का कारण पता चल पाया है और न ही क्रिमिनलों की पहचान हो पाई है। नाराज रूपेश सिंह के भाई नंदेश्वर सिंह ने मर्डर केस की CBI जांच कराने की मांग की है।
- सीएम नीतीश कुमार ने 48 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी करने का अल्टीुमेटम दिया था
- अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई
- पटना पुलिस-प्रशासन अपराधी को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित
पटना। इंडिगो एयरलाइंस के पटना स्टे्शन हेड रूपेश सिंह की सरेशाम गोली मारकर मर्डर मामले में चार दिनों बाद भी पटना पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। अब तकपुलिस को न तो मर्डर का कारण पता चल पाया है और न ही क्रिमिनलों की पहचान हो पाई है। नाराज रूपेश सिंह के भाई नंदेश्वर सिंह ने मर्डर केस की CBI जांच कराने की मांग की है।
न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार नंदेश्वर सिंह ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने 48 घंटे के अंदर क्रिमिनलों को अरेस्ट करने का अल्टी मेटम दिया था, लेकिन अब तक कोई अरेस्टिंग नहीं हुई।
रुपेश सिंह की 12 जनवरी की शाम शास्त्री नगर पुलिस स्टेशनए एरिया के पुनाईचक मोहल्लेड में स्थित कुसुम विला अपार्टमेंट के सामने गोलियों से भून दिया गया था। वह ड्यूटी से घर लौटकर बेसमेंट में गाड़ी पार्क कर उतरने वाले ही थे कि क्रिमिनलों ने ऑटोमेटिक पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी। बाइक सवार क्रिमिनलों 15 गोलियां चलायी जिनमें छह रूपेश को लगी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद क्रिमिनल फरार हो गये। क्रिमिनलों के के दावे अभी तक हवा-हवाई साबित हुए हैं।घटना से नाराज सीएम नीतीश कुमार ने पुलिस को 48 घंटे में क्रिमिनलों की अरेस्टिंग का अल्टीामेटम दिया। पुलिस हेडक्वार्टर आनन-फानन में पटना सिटी एसपी, (मिडिल) विनय तिवारी के लीडरशीप में तेज-तर्रार अफसरों को शामिल करते हुए एसआइटी गठित किया गया। लेकिन अभी तक पुलिस क्रिमिनलों तक नहीं पहुंच सकी है।
जब सीएम नीतीश कुमार ने सीधे डीजीपी को लगाया फोन
सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर सीधे डीजीपी को फोन लगाकर बात की है। पटना एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो एयरलाइंस के अफसर रूपेश कुमार सिंह की उनके घर के ठीक सामने मर्डर से जुड़े सवालों पर उन्हों।ने शुक्रवार को कहा कि क्रिमिनल चाहे कोई भी हो उसे छोड़ा नहीं जायेगा। क्राइम की वजह को भी देखना चाहिए। सीएम शुक्रवार को राजधानी पटना में नवनिर्मित आर ब्लॉ क-दीघा सिक्स लेन सड़क (अटल पथ) के लोकार्पण समारोह में मीडिया से से बातचीत कर रहे थे।
क्रिमिनल पूछकर नहीं करते क्राइम
सीएम ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मैंने इस बारे में खुद डीजीपी से बात की है। इस मर्डर केस में संलिप्त क्रिमिनलों का स्पीडी ट्रायल करायेंगे। उन्होंने कहा कि क्राइम कौन कर रहा, यह भी देखना चाहिए। कौन सी वजह से मर्डर को अंजाम दिया गया, यह भी देखें। क्रिमिनल किसी से अनुमति लेकर क्राइम नहीं करता। मर्डर की कोई न कोई वजह होती है। बिहार संज्ञेय अपराध के मामले में पूरे देश में काफी नीचे है। एक्शन नहीं लेने वाले पुलिस अफसरों पर भी कार्रवाई होती है।
सीएम ने कहा पति-पत्नी के पंद्रह वर्षों के शासनकाल में अपराध की क्या स्थिति थी, यह भी ध्यान में रख कोई बात की जाए। उन्होंहने कहा कि बिहार की लॉ एंड पहले से बेहतर है। गवर्नमेंट क्रिमिनलों पर कार्रवाई के लिए पूरी तरह गंभीर है। सीएम से पत्रकारों ने यह कहा कि डीजीपी फोन ही नहीं उठाते हैं। जानकारी आखिर किससे ली जाए? इस पर सीएम ने सीएम ने डीजीपी को फोन कर कहा कि मीडिया से जुड़े लोगों का फोन उठाएं और उनका जबाव जरूर दें।