धनबाद: रंगदारी के लिए मार्बल बिजनसमैन पर की गयी थी फायरिंग, पुलिस ने किया खुलासा, छह अरेस्ट
धनबाद पुलिस ने कतरास रानी बांध स्थित मार्बल प्रतिष्ठान मालिक पिछले दिनों फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश करने वाले गैंग का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने बिजनसमैन को भयाक्रांत कर रंगदारी वसूलने की मंशा रखने वाले छह बदमाशों को अरेस्ट कर लिया है। घटना में प्रयुक्त बाइक और पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है।
धनबाद। पुलिस ने कतरास रानी बांध स्थित मार्बल प्रतिष्ठान मालिक पिछले दिनों फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश करने वाले गैंग का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने बिजनसमैन को भयाक्रांत कर रंगदारी वसूलने की मंशा रखने वाले छह बदमाशों को अरेस्ट कर लिया है। घटना में प्रयुक्त बाइक और पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें:धनबाद: IIT ISM में बीटेक फाइनल इयर के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर किया सुसाइड
धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने पुलिस ऑफिस में बताया कि बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू और इंस्पेक्टर सह कतरास थानेदार रणधीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मामले का खुलासा करते हुए गैंग का भंडाफोड़ कर दिया। उन्होंने बताया कि इस कांड में शामिल छह क्रिमिनलों गोलू कुमार सिंह, गणेश गुप्ता, शिवम सिंह, दीपक कुमार महतो, सुमित गुप्ता और सुजल कुमार गुप्ता के अरेस्ट कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि बीते दो दिसंबर को रेनबो एजेंसी (मार्बल दुकान) पर जिस पिस्टल से गोलू कुमार सिंह और गणेश गुप्ता ने फायरिंग की थी वो दोनों पिस्टल और बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। सुजल कुमार गुप्ता इंस्टाग्राम पर बाकी सभी से बात कर कांड की प्लानिंग करता था। शिवम सिंह ने इन्हें पिस्टल और बाइक उपलब्ध कराया था। दीपक और सुमित ने रेकी करने का काम किया था। एसएसपी बताया कि यह वारदात रंगदारी वसूलने के लिए भय फैलाने के मकसद से अंजाम दिया गया था। पुलिस के अनुसार सभी क्रिमिनल अन्य क्राइम केस में पहले भी जेल की हवा खा चुके है।