बिहार: बेतिया में SBI से दिनदहाड़े 12 लाख की लूट, हवाई फायरिंग करते भागे क्रिमिनल

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में बेतिया टाउन के बैरिया पुलिस स्टेशन एरिया में संतघाट स्थित एसबीआइ के  मलाही टोला ब्रांच में से क्रिमिनलों ने 12 लाख कैश लूट लया है। दो बाइकों पर सवार आर्म्स से लैश छह क्रिमिनलों ने बुधवार की सुबह 11 बजे लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लूट के बाद क्रिमिनल हवाई फायरिंग करते हुए मथौली नहर की ओर भाग निकले।

बिहार: बेतिया में SBI से दिनदहाड़े 12 लाख की लूट, हवाई फायरिंग करते भागे क्रिमिनल
  • छह क्रिमिनलों ने एसबीआइ मलाही टोला ब्रांच में कैश ले जाने के दौरान नोटों से भरे दो बक्से लूटे 

बेतिया। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में बेतिया टाउन के बैरिया पुलिस स्टेशन एरिया में संतघाट स्थित एसबीआइ के  मलाही टोला ब्रांच में से क्रिमिनलों ने 12 लाख कैश लूट लया है। दो बाइकों पर सवार आर्म्स से लैश छह क्रिमिनलों ने बुधवार की सुबह 11 बजे लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लूट के बाद क्रिमिनल हवाई फायरिंग करते हुए मथौली नहर की ओर भाग निकले।

यह भी पढ़ें:धनबाद: रंगदारी के लिए मार्बल बिजनसमैन पर की गयी थी फायरिंग, पुलिस ने किया खुलासा, छह अरेस्ट

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व छानबीन की। पुलिस क्रिमिनलों को दबोचने के लिए रेड कर रही है।  प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बैंक खुलने के बाद स्टाफ काम की तैयारी कर रहे थे। बैंक में छह-सात कस्टमर ही पहुंचे थे। इसी दौरान आर्म्स से लैस छह नकाबपोश क्रिमिनल बैंक में घुस गये। दो बदमाशों ने गेट पर मौजूद पुलिस स्टेशन के दफादार हरेंद्र सिंह को कब्जे में ले लिया। चार क्रिमिनल अंदर जाकर आर्म्स के बल पर सभी स्टाफ व कस्टमर्स को को कब्जे में ले लिया। बैंक में मौजूद कस्टमर्स को एक कोने में बैठा दिया। 
बैंक के अंदर एक क्रिमिनल कैशियर के कनपटी पर पिस्टल सटा दिया। दूसरा सीसीटीवी का हार्ड डिस्क तोड़ दिया। दो क्रिमिनल ब्रांच मैनेजर को खोजने लगे। दहशत फैलाने के लिए एक क्रिमिनल ने बैंक में ही हवाई फायरिंग की। क्रिमिननल ने ब्रांच मैनेजर के केबिन में जाकर पकड़ लिया। उनकी कनपटी पर पिस्टल सटा पिटाई करते हुए खींचकर कैशियर के पास ले गये। बदमाशों ने हथियार के बल पर जबरन लॉकर खुलवाया और उसमें रखे रुपये बैग व प्लास्टिक के झोला में रख बाहर निकल गये। दो से सभी छह क्रिमिनल हवाई फायरिंग करते हुए मथौली नहर की ओर निकल गये। बैंक से निकलने के बाद क्रिमिनलों आधा दर्जन राउंड हवाई फायरिंग की। 
घटना की सूचना मिलते ही एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा वसदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय बैंक पहुंचे।ब्रांच मैनेजर तथा स्टाफ से पूछताछ की। ब्रांच मैनेजर योगेंद्र चौधरी ने  घटना की जानकारी एसपी को दो। एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि घटनास्थल से चार खोखा व एक प्लास्टिक का झोला बरामद किया गया है। ब्रांच मैनेजर स्टाफ का बयान लिया गया है। आसपास के सीसी कैमरे की फुटेज से क्रिमिनलों की पहचान की कोशिश की जा रही है। लगभग 10 लाख रुपये की लूट हुई है। यह रकम घट-बढ़ भी सकती है।