धनबाद: फ्रेंड्स ऑफ संतोष सिंह  का बीसीसीएल बस्ताकोला जीएम ऑफिस पर प्रदर्शन व धरना 29 अगस्त को

फ्रेंड्स ऑफ संतोष सिंह  के बैनर चले 29 अगस्त का बीसीसीएल बस्ताकोला जीएम ऑफिस पर 29 अगस्त को धरना दिया जायेगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए फ्रेंड्स ऑफ संतोष सिंह  के संस्थापक जोर-शोर से लगे हुए हैं। फ्रेंड्स ऑफ संतोष सिंह  के झरिया कतरास मोड़ स्थित ऑफिस में गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस में संतोष सिंह ने कार्यक्रम की जानकारी दी।

धनबाद: फ्रेंड्स ऑफ संतोष सिंह  का बीसीसीएल बस्ताकोला जीएम ऑफिस पर प्रदर्शन व धरना 29 अगस्त को

धनबाद। फ्रेंड्स ऑफ संतोष सिंह  के बैनर चले 29 अगस्त का बीसीसीएल बस्ताकोला जीएम ऑफिस पर 29 अगस्त को धरना दिया जायेगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए फ्रेंड्स ऑफ संतोष सिंह  के संस्थापक जोर-शोर से लगे हुए हैं। फ्रेंड्स ऑफ संतोष सिंह  के झरिया कतरास मोड़ स्थित ऑफिस में गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस में संतोष सिंह ने कार्यक्रम की जानकारी दी।

मौके पर मनोज सिंह,पप्पू सिंह,सूरज वर्मा आदि उपस्थि थे। श्री सिंह  ने कहा कि 29 अगस्त को 11 बजे जीएम ऑफिस बस्ताकोला भगतडीह पर प्रदर्शन करने की पूरी तैयारी कर ली गयी है। राजा शिव प्रसाद कॉलेज से लेकर विकाश भवन तक पूरे दल बल के साथ पैदल मार्च किया जायेगा। समस्त कार्यक्रम सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए किया जायेगा। श्री सिंह ने कहा कि बीसीसीएल  द्वारा संचालित डेको आउटसोर्सिंग राजापूर में डीजीएमएस के गाइड लाइन के खिलाफ ब्लास्टिंग करने,ओपी डंप के रूप में जो मौत का पहाड़ बनाया गया है। प्रदूषण की मार झरिया की जनता झेल रही है इन सारी समस्यायों के खिलाफ हम आखरी सांस तक आंदोलन करते रहेंगे। झरिया वासियों के जान मान के किसी भी प्रकार की लापरवाही को बरदास नही किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि डेको आउटसोर्सिंग को ब्लैकलिस्ट करने की मांग करेंगे और जो भ्रष्टाचार और रंगदारी की मार झरिया की मासूम जनता को झेलना पड़ रहा है उसके लिए सीबीआई जांच की मांग करेंगे। 29 अगस्त को होने वाला  प्रदर्शन तो सिर्फ शुरुवात है इसके बाद हम हाइकोर्ट की की शरण लेंगे। झरिया की जनता के खिलाफ किसी भी जुल्म को अब बर्दाश्त नही किया जायेगा फ़्रेंडन्स ऑफ संतोष सिंह झरिया वासियों के हक के लिए हमेशा संघर्ष करती रहेगी।