यूपी: कानपुर में लव जिहाद आरोप का क्या है सच! मिक्सड पोपुलेशन में 'गैंग'...लव, धोखा फिर धर्मांतरण!
कानपुर में आजकल कथित लव जिहाद का मामला तूल पकड़ रहा है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे हिंदूवादी संगठनों की ओर से विरोध में लगतार आवाज उठ रही है। एक के बाद एक धर्म परिवर्तन के पांच मामले सामने आये हैं। आरोप है कि टाउन में एक संगठित गैंग एक्टिव है। इस गैंग के मेंबर अपनी पहचान छिपाकर सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर दूसरे धर्म की लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन कराने के बाद निकाह करते हैं।
- पांच फैमिली ने लड़कियों के धर्म परिवर्तन के आरोप लगाये
- शालिनी से फिजा बनकर युवती ने गाजियाबाद में किया था निकाह
- आईजी ने सभी मामलों की जांच के लिए बनाई एसआईटी
- मिश्रित आबादी में एक धर्म परिवर्तन गैंग सक्रिय होने का आरोप
लखनऊ। कानपुर में आजकल कथित लव जिहाद का मामला तूल पकड़ रहा है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे हिंदूवादी संगठनों की ओर से विरोध में लगतार आवाज उठ रही है। एक के बाद एक धर्म परिवर्तन के पांच मामले सामने आये हैं। आरोप है कि टाउन में एक संगठित गैंग एक्टिव है। इस गैंग के मेंबर अपनी पहचान छिपाकर सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर दूसरे धर्म की लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन कराने के बाद निकाह करते हैं। इस तरह के संगीन आरोपों से पुलिस एक्शन में आ गयी है। आईजी ने इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया है।
मिश्रित आबादी में धर्म परिवर्तन गैंग?
बताया जाता है कि कानपुर की मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों जैसे लाल कॉलोनी, सफेद कॉलोनी, मछरिया,जाजमऊ, सैयद नगर, छावनी जैसे इलाकों में कथित गैंग एक्टिव है। शालिनी यादव से फिजा फातिमा बनी युवती की भी फ्रेंडशीप फैसल से फेसबुक से हुई थी। अब शालिनी ने धर्म परिवर्तन कर फैसल से निकाह कर लिया है। हाल में शालिनी यादव समेत पांच लड़कियों के धर्म परिवर्तन कर निकाह करने के मामले सामने आये हैं।
शालिनी यादव की फैमिली समेत पांच लड़कियों के परिजनों ने पिछले 24 अगस्त को कानपुर आईजी रेंज से मुलाकात कर आपबीती सुनाई थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि लड़कियों का ब्रेनवॉश कर उनका धर्म परिवर्तन कराया गया है। लोगों ने लड़कियों को बरामद करने व उनका कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराये जाने की मांग की है।
शालिनी यादव का मामला
बर्रा पुलिस स्टेशन एरिया के बर्रा 6 में रहने वाली शालिनी यादव और किदवई नगर पुलिस स्टेशन एरिया के मोहम्मद फैसल का पिछले छह साल से लवअफेयर था। शालिनी ने गाजियाबाद में धर्मांतरण कर फिजा फातिमा बनकर फैसल से निकाह कर लिया है। शालिनी के परिजनों ने फैसल समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
शालिनी ने वीडियो वायरल कर कहा मरजी से की शादी
शालिनी ने वीडियो वायरल कर बताया है कि अपने घर से 29 जून को कॉलेज के एग्जाम का बहाना कर लखनऊ के लिए निकली थी। लेकिन मैं अपने फ्रेंड मोहम्मद फैसल को छह साल से जानती हूं। मैंने फैसल के साथ दो जुलाई को गाजियाबाद से शादी की। मैंने अपनी मर्जी से और राजी-खुशी से, बिना किसी दबाव के अपना धर्मांतरण किया और निकाह किया है। हमने कोर्ट मैरेज भी की है।
सगी बहनों का मामला
कल्याणपुर में रहने वाली सगी बहनों का धर्म परिवर्तन कराने के बाद निकाह किया गया। परिजनों की शिकायत पर कल्याणपुर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली थी। पुलिस ने लव अफेयर का मामला बताकर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की थी। पनकी में रहने वाली दो सगी बहनों के नाम बदलकर और धार्मिक पहचान छिपाकर प्रेम जाल में फंसाया गया था। आरोप है कि उनका धर्म परिवर्तन कराने के बाद निकाह किया गया था।
आरोप है कि पांचों लड़कियों का ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन कराने वाले लड़के एक ही कॉलोनी के रहने वाले हैं। इन पांचो लड़कियों के फैमिली वालों का भी यही आरोप है कि शहर में लव जिहाद गैंग एक्टिव है। टाउन के पुलिस स्टेशन से इस तरह के मामलों की खोज कर जांच करानेपर क बड़े गैंग का खुलासा हो सकता है।
पुलिस लव अफेयर बता झाड़ लेती है पल्ला
वीएचपी, बजरंगदल और कथित लव जेहाद का शिकार हुई लड़कियों के फैमिली वालों का आरोप है कि धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। कंपलेन के बावजूद लोकल पुलिस इस तरह के केस को लव अफेयर का मामला बताकर कोई कार्रवाई नहीं करती है। पीड़ित फैमिली वाले पुलिस स्टेशन का चक्कर लगाते रहते हैं। वे समाज और अपनों के बीच हंसी का पात्र बनते हैं।
एसआईटी गठित
आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने लव जिहाद के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए एसपी साउथ दीपक भूकर के लीडरशीप में एक एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी पर धर्म परिवर्तन करने वाली लड़कियों को बरामद करने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। धर्मांतरण से संबंधित सभी बिंदुओ की जांच भी एसआईटी को सौंपी गई है।वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने किदवई नगर थाने का घेराव किया था। उग्र कार्यकर्ताओं ने शालिनी यादव का धर्म परिवर्तन कर निकाह करने को लव जेहाद बताया था। बजरंग दल का आरोप है कि एक गैंग एक्टिव है, जो लड़कियों का ब्रेनवॉश कर उनका धर्म परिवर्तन कराने का काम कर रहा है। पुलिस इसकी जांच करे।
ब्रेनवॉश कर के ले गया बहन को
शालिनी के भाई का कहना है कि फैसल नाम का लड़का मेरी बहन को बहला-फुसलाकर, उससे 10 लाख की चोरी कराने के बाद ले गया। हम लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि मेरी बहन को किस ब्लैकमेलिंग में रखे हैं। यदि पुलिस लड़की को बरामद कर के कोर्ट में बयान करा दे तो हमें संतुष्टि मिलेगी।आईजी मोहित अग्रवाल का कहना है कि पांच बच्चियों से संबंधित उनके पैरंट्स ने प्रार्थनापत्र दिया है कि बच्चियों का ब्रेनवॉश करके या बरगला कर ले जाया गया है। उनका धर्म परिवर्तन करके मैरेज किया है। इनकी मांग है कि इन बच्चियों को बरामद किया जाए और उनका कोर्ट में बयान कराया जाए, इसके बाद इसके बाद कार्रवाई की जाए।आईजी रेंज ने बताया कि एसआइटी इन सभी मामलों की जांच करेगी, यदि इसमें कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। इस बिंदु पर भी जांच होगी कि क्या कोई गैंग चल रहा है। एसआईटी जांच में यह बिंदु भी शामिल किया जायेगा।