बिहार: जीतन राम मांझी की सीएम नीतीश से मुलाकात , NDA में जाने के सवाल पर बोले - 30 को पता चल जायेगा
बिहार के एक्स सीएम व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। सीएम से मिलने के बाद बाद मीडिया से बातचीत में एनडीए में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 30 अगस्त को आपको सब कुछ पता चल जायेगा।
पटना। बिहार के एक्स सीएम व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। सीएम से मिलने के बाद बाद मीडिया से बातचीत में एनडीए में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 30 अगस्त को आपको सब कुछ पता चल जायेगा।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में एनडीए में शामिल होने की संभावना पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि पॉलिटिकल बातचीत अभी नहीं हुई है। हम जल्द ही इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे। 30 अगस्त को आपको पता चल जायेगा।
जीतन राम मांझी हाल ही महागठबंधन से अलग होनेकी घोषणा की है। चर्चा चल रही है कि वे नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल होंगे। बिहार सीएम से मांझी की इस संबंधम में मुलाकात भी हो चुकी है। बताया जाता है कि एनडीए में मांझी के लिए सीट शेयरिंग के मुद्दे पर मामला अटका हुआ है। मांझी 15 सीटों की मांग कर रहे हैं जबकि नीतीश कुमार उन्हें 10-12 सीट देने को तैयार हैं।मांझी ने जिन सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की है, उनमें बीजेपी के प्रभाव वाले मगध एरिया की सीट भी है। इसी मामले पर मांझी की बीजेपी नेताओं के साथ अंतिम दौर की बातचीत चल रही है। सीएम नीतीश कुमार श्याम रजक की काट के तौर पर मांझी को दलित चेहरा के रूप में पेश करेंगे। श्याम रजक हाल में JDUछोड़कर आरजेडी में शामिल हो गये थे।