धनबाद: अमन गैंग की धमकी से भयभीत फेसम सर्जन डा. समीर कुमार ने धनबाद छोड़ने का किया एलान
एक्स डिप्टी मेयर नीरज सिंह की मर्डर मामले में आरोपित शूटर अमन सिंह गैंग की ओर से रंगदारी की मांग और पैसा नहीं देने पर जान मारने की धमकी बिजनसमैन के साथ-साथ डॉक्टर भी भयभीत हैं। रंगदारी के लिए धमकी से भयभीत फेमस सर्जन डा. समीर कुमार ने अपना क्लीनिक बंद कर धनबाद छोड़ने का एलान कर दिया है।
- बंद किया क्लीनिक, कहा-अपनों की जान प्यारी है छोड़ रहा हूं शहर
- एक करोड़ की मांगी जा रही रंगदारी
- महीने भर से परेशान हैं डॉक्टर समीर
- डॉक्टरों को मिल रही धमकी
- पुलिस की सलाह- नंबर प्ले ट हटाइए या गाड़ी बदल लीजिए...
धनबाद। एक्स डिप्टी मेयर नीरज सिंह की मर्डर मामले में आरोपित शूटर अमन सिंह गैंग की ओर से रंगदारी की मांग और पैसा नहीं देने पर जान मारने की धमकी बिजनसमैन के साथ-साथ डॉक्टर भी भयभीत हैं। रंगदारी के लिए धमकी से भयभीत फेमस सर्जन डा. समीर कुमार ने अपना क्लीनिक बंद कर धनबाद छोड़ने का एलान कर दिया है।
सुयश क्लीनिक को बंद किया
डा. समीर समीर कुमार ने अपनी सुयश क्लीनिक को बंद कर दिया है। डा. समीर ने कहा कि मुझे अपनी और अपने परिवार की जान प्यारी है। एकमुश्त एक करोड़ और हर महीने पांच लाख की रंगदारी देने की औकात मेरी नहीं है। उन्होंने कहा 25 वर्षों से धनबाद में लोगों की सेवा कर रहा था। भगवान जानता है कि मैंने कभी पेसेंट के इलाज में पैसे को अहमियत नहीं दी। जिसने जो दिया, रख लिया। यदि चाहता तो मैं भी काफी पैसे कमा सकता था, लेकिन मैंने हमेशा पेसेंट की जरूरत को समझा। शायद इसी ईमानदारी का सिला मुझे मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे हाथ में हुनर है, इसलिए कहीं दूसरी जगह जाकर रोजी-रोटी का जुगाड़ कर ही लूंगा, लेकिन अब धनबाद में नहीं रहना है। मेरा फैमिली ही मेरे लिए सबकुछ है।
अंतिम निर्णय- छोड़ देंगे धनबाद
डॉक्टर समीर का बैंक मोड़ के मटकुरिया रोड पर सुयश क्लीनिक है। उनसे अमन सिंह के नाम पर एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगी जा रही है। पांच लाख रुपये का महीना मांगा जा रहा है। उन्हें किसी छोटू सिंह का फोन आता है। डॉक्टर समीर कुमार ने IMA व SSP से शिकायत किया लेकिन कुछ नहीं हुआ। डॉक्टर समीर को रंगदारी नहीं देने पर परिवार सहित जान से मार देने की धमकी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि मैं शहर छोड़ रहा हूं। यहां काम नहीं किया जा सकता.। डॉ समीर आईएमए के सचिव सुशील कुमार के साथ सोमवार को एमएसपी से मिलकर अपनी परेशानी बताते हुए सिक्युरिटी की मांग की। अब अंतिम निर्णय- हम रंगबाज़ों से परेशान हैं। धनबाद छोड़ देंगे।
भय के माहौल में काम करना कठिन
डॉ समीर ने कहा भय के माहौल में काम करना कठिन है। हम धनबाद छोड़ चले येंगे। एक माह लगातार फोन पर धमकी मिल रही है। कभी भी मर्डर हो सकती है। फोन कर एक करोड़ मांगा जा रहा। प्रतिमाह पांच लाख अलग से।मैरे पैस इतने रुपये नहीं है। हम इतना रुपया नहीं दे सकते हैं। पूरी फैमिली दहशत में है, इसलिए चले जायेंगे।
25 वर्षों से चल रहे सुयश क्लीनिक को किया बंद
डा. समीर कुमार बैंक मोड़ मटकुरिया में सुयश क्लीनिक चलाते थे। 25 वर्षों के बाद उन्होंने मंगलवार को क्लीनिक बंद कर दिया। क्लीनिक में एडमिट सभी पेसेंट को छुट्टी देकर घर भेज दिया गया। बहुत ही भावुक मन से उन्होंने क्लीनिक के सभी स्टेफ को क्लीनिक बंद करने की जानकारी दी। इससे क्लीनिक में काम कर रहे लगभग दर्जन भर स्टाफ बेरोजगार हो गये। डा. समीर ने बताया कि वह मरीजों के बीच ही रात-दिन रहते हैं। ऐसे में क्लीनिक चलाने से खतरा बढ़ सकता है। पुलिस प्रशासन से न्याय की उम्मीद है। पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई, लेकिन इसके बाद भी कुछ कमी है। ऐसे में खतरा उठाकर धनबाद में नहीं रह सकता। क्लीनिक में कोई भी घुसकर हमला कर सकता है। पेसेंट बनकर यहां कोई क्रिमिनल भी आ सकता है। तब कुछ नहीं कर पाऊंगा।
वही अंजाम होगा, जो लाला खान का हुआ
डॉ समीर कुमार के मोबाइल पर सबसे पहले दो अप्रैल को फोन कर धमकी दी गई कि तुम बहुत पैसे कमा रहे हो। यदि जान की खैरियत चाहते हो तो रंगदारी देनी होगी। रंगदारी मांगने वाला व्यक्ति ने खुद को छोटू सिंह बताया। उसने बताया कि वह शूटर अमन सिंह गैंग का खास आदमी है। डॉक्टर कहा गया कि वे अपनी सुरक्षा के लिए कोई भी उपाय कर लें, लेकिन जिस तरीके से लाला खान की जान चली गई, उसी तरीके से उनके पूरे फैमिली को मार दिया जायेगा।
बहुत पैसा कमा रहे हैं डॉक्टर साहब...
छोटू सिंह : डॉक्टर साहब, बहुत पैसा कमा रहे हैं। आपको रंगदारी देनी होगी।
डॉक्टर समीर : छोटू जी, आपको शायद गलत जानकारी किसी ने दी है। मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं।
छोटू सिंह : यदि रंगदारी नहीं दिए तो पूरे परिवार की जान चली जाएगी।
डॉक्टर. समीर : आपको किसी ने गलत जानकारी दी है। मेरे पर तो इतने लोन हो गए हैं कि मैं उसे ही नहीं चुका पा रहा हूं। अगर आपको लगता है तो बोल दीजिए मैं शहर छोड़ कर चला जाऊंगा।
छोटू सिंह : डाॅक्टर तुम झूठ बोलते हो, तुम्हारा बेटा बेंगलुरु में पड़ रहा है ना।
डॉक्टर समीर : सही बोल रहा हूं। आपको किसी ने झूठ बोला है। मेरा कोई बेटा बेंगलुरु में नहीं है।
छोटू सिंह : जान की खैरियत चाहते हो तो जैसा कह रहा हूं वह करो।
डॉक्टर समीर : आप कहियेगा तो मैं आप लोगों से मिल लूंगा, लेकिन फिर बता रहा हूं मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं। आपको किसी ने गलत जानकारी दी है।
पुलिस ने कहा नंबर प्लेट हटा लीजिए, गाड़ी बदल लीजिए
रंगदारी के लिए धमकी से डॉक्टर परेशान व भयभीत हैं। वहीं इस मामले में पुलिस का रवैया बेहद निराशाजनक है। डॉक्टर समीर ने जब पुलिस-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई, तब उन्हेंक सुरक्षा की बजाय सलाह मिलने लगी। उन्हेंद अपनी गाड़ी का नंबर बदलने या गाड़ी बदलने को कहा गया है। धमकी भरा फोन नंबर आने के बाद पुलिस फिलहाल कॉल डिटेल निकाली है। आइएमए का कहना है कि कुछ दिन पहले गोविंदपुर में डॉक्टर सुशील कुमार पर हमला हुआ था। इस मामले में भी अभी तक कुछ नहीं हो पाया है। अब शहर के मशहूर डॉक्टर की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है, लेकिन पुलिस अपंग बनी हुई है।
एक और डॉक्टर से मांगी रंगदारी, दोनों में हुई तू-तू मैं मैं
बताया जाता है कि डॉक्टर समीर कुमार के साथ ही टाउन के एक और चिकित्सक के साथ अमन सिंह गैंग के नाम पर दुबई से फोन आया। डॉक्टर से रंगदारी की मांग की गई, लेकिन डॉक्टर ने भी डटकर मुकाबला किया। इसके बाद दोनों में जमकर तू-तू मैं-मैं और गाली गलौज तक हुई। मेडिकल सोर्सेज का कहना है अमन सिंह गैंग ने कई और डॉक्टरों को फोन कर कर धमकी दी है, लेकिन कई डॉक्टरों का पुलिस पर ज्यादा भरोसा नहीं है। इस वजह से मामले नहीं खुल रहे हैं। आइएमए का कहना है कि जल्द ही आपात बैठक कर आगे निर्णय लिया जायेगा।