झारखंड: बाबूलाल मरांडी ने CM के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर लगाया पंचायत चुनाव प्रभावित करने का आरोप 

झारखंड के एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज ने सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर पंचायत चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। बाबूलाल मरांडी ने साहेबगंज के कांशीराम कर्माकर क्ति के पत्र के आधार पर सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर आरोप लागाया है। 

झारखंड: बाबूलाल मरांडी ने CM के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर लगाया पंचायत चुनाव प्रभावित करने का आरोप 

रांची। झारखंड के एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज ने सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर पंचायत चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। बाबूलाल मरांडी ने साहेबगंज के कांशीराम कर्माकर क्ति के पत्र के आधार पर सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर आरोप लागाया है। 

बिहार: JDU एमएलए गोपाल मंडल ने शादी समारोह में जमकर किया डांस 

हालांकि बाबूलाल ने कांशीराम के जिस पत्र को लेकर आरोप पंकज मिश्रा पर आरोप लगाया है उस पत्र में कहीं भी किसी नेता या कार्यकर्ता का नाम नहीं है। बाबूलाल मरांडी ने ट्विटर पर लिखा है कि उन्हें शिकायत मिली है कि साहेबगंज के धर्मपुर पंचायत में मुखिया के चुनाव में माफिया और पुलिस का गठजोड़ धमकी के बल पर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रहा है।

मुख्यमंत्री के इस कार्यक्षेत्र में उनका प्रतिनिधि पंकज मिश्रा खुलेआम वहां पुलिस संरक्षण में बैठक कर धमकी दे रहा है। वहां की पुलिस जनजातीय समाज के कांशीराम कर्माकर को बिना कारण के थाने में बुलाकर प्रताड़ित कर एक खास उम्मीदवार के पक्ष में काम कर रही है।

बाबूलाल ने कहा कि  मामला मुख्यमंत्री के कार्यक्षेत्र का है, इसलिए झारखंड पुलिस के डीजीपी इस मामले को खुद देखें और वहां निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करायें। साथ ही दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करें।उल्लेखनीय है कि कांशीराम ने एक थानेदार पर अकारण  थाना में बुलाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। वह पुलिस कार्रवाई से भयभीत है।