धनबाद: पुलिस पूछताछ में गैंगस्टर प्रिंस का भाई बंटी ने नन्हें मर्डर में संलिप्ता स्वीकारी, कहा- लाला मर्डर का बदला
उत्तर प्रदेश के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया गैंग्स ऑफ वासेपुर का गैंगस्टर प्रिंस खान उर्फ छोटे सरकार का बड़ा भाई बंटी खान उर्फ जियाउल हक ने महताब आलम उर्फ नन्हे मर्डर केस में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है। नन्हें मर्डर मुख्य आरोपी प्रिंस खान है।
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से पुलिस ने सहयोगी के साथ दबोचा
- एक देसी पिस्टल, कट्टा और आठ जिंदा गोली बरामद
- बंटी के खिलाफ 14, इरफान और नादो पर तीन-तीन मामले
धनबाद। उत्तर प्रदेश के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया गैंग्स ऑफ वासेपुर का गैंगस्टर प्रिंस खान उर्फ छोटे सरकार का बड़ा भाई बंटी खान उर्फ जियाउल हक ने महताब आलम उर्फ नन्हे मर्डर केस में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है। नन्हें मर्डर मुख्य आरोपी प्रिंस खान है। एसएसपी संजीव कुमार ने पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।
धनबाद: नौवीं की छात्रा की मर्डर के खिलाफ जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन घेराव, रोड जाम, पुलिस लाठी चार्ज, कई चोटिल
बंटी ने पुलिस को बताया है कि नन्हे की मर्डर की साजिश उसके सामने ही रची गयी थी। नन्हें की मर्डर कर लाला खान की मर्डर का बदला लिया गया। नन्हें मर्डर की फील्डिंग उसके ऑफिस में बैठकर सजायी गयी थी। खुद को कांग्रेस लीडर कहने वाला बंटी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पहुंच का इस्तेमाल गलत धंधे में अपने भाई को बचाने में करता था। बंटी ने पुलिस को बताया है कि नादो उसका बॉडीगार्ड है। नादोह शूटर का काम भी करता है। नादो उसके सभी गलत कार्यों में साथ देता है। बैंक मोड़ पुलिस ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 26 मार्च की देर रात पकड़े गये बंटी, इरफान आलम उर्फ काले टुन्ना व नादो उर्फ नदीम को मंगलवार को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है।
पश्चिम बंगाल में छुपा हैं प्रिंस-गोपी
एसएसपी ने बताया कि प्रिंस खान, गोपी खान और गॉडवीन खान पुलिस के भय से पश्चिम बंगाल में छुपा है पुलिस लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। वे लोग बराबर ठिकाना बदल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इरफान उर्फ काले टुन्ना उसका मेन आदमी है, जो धनबाद में रहकर उनलोगों का पूरा सहयोग कर रहा था। प्रिंस एंड ब्रदर्स को कहां रहना है और इनकी क्या जरूरत है, उसे पूरा करने का काम इरफान आलम का ही है। इरफान ने प्रिंस एंड ब्रदर्स को यूपी में छुपने की जगह दी, लेकिन जब पुलिस को जानकारी मिली तो वे लोग वहां से फरार हो गये। इसके बाद इरफान ने सभी को पश्चिम बंगाल में जगह दी। बंगाल में भी पुलिस की दबिश के बाद इन लोगों ने नई दिल्ली में एक फ्लैट लिया। वहां भी पुलिस के आने की भनक मिलने पर सभी पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश बॉर्डर के समीप छुपकर रह रहे हैं।
इरफान मुखिया को खोज रही है पुलिस
बंटी ने पुलिस को बताया है कि इरफान मुखिया उनलोगों को पूरा सहयोग कर रहा है। जमीन के कारोबार से लेकर इलिगल रकम लगाने में वह मदद करता है। नन्हें की मर्डर के बाद फरारी के दौरान भी इरफान मुखिया उन लोगों को रुपये पहुंचाता था।