Morning news diary-30 March:पुलिस वाहन टक्कर, शराब जब्त, इंजीनियर अरेस्ट, स्मैक बरामद,इलिगल मइनिंग, अन्य

1. उत्तराखंड के कांस्टेबल की मौत, चार पुलिसकर्मी और तीन बंदी घायल

 उत्तराखंड के कांस्टेबल की मौत, चार पुलिसकर्मी और तीन बंदी घायल

लखनऊ। बागपत  मेंईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (ईपीई) पर ग्राम मवीकलां टोल के निकट ट्रक व उत्तराखंड के पुलिस वाहन की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक कांस्टेबल की मौत हो गई। एक दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी और तीन बंदी घायल हो गये। ड्ट्रराइवरक को छोड़कर फरार हो गया।

हरियाणा की कोर्ट में पेशी कराकर नैनीताल लौट रहेे थे पुलिसकर्मी

उत्तराखंड के नैनीताल पुलिस लाइन के एसआइ रमेश सिंह कम्बोज, कांस्टेबल अरुण कुमार मौर्य, कांस्टेबल प्रवीण, कांस्टेबल मनोज और कांस्टेबल नवीन, नैनीताल जेल में बंद तीन बंदी मोनू उर्फ मंडी पुत्र कर्मवीर व अमित उर्फ मित्ता पुत्र कृष्ण कुमार निवासीगण ग्राम नेहला भूना जनपद फतेहाबाद और अमरजीत सिंह उर्फ मीनू पुत्र बलवान सिंह निवासी ग्राम जुनेवान जनपद जींद (हरियाणा) को जानलेवा हमले के केस में मंगलवार को पेशी पर लेकर जनपद जींद की कोर्ट गए थे। वहां से वापस लौटते समय शाम लगभग साढ़े आठ बजे ईपीई पर ग्राम मवीकलां टोल बूथ के निकट पुलिस वाहन में पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी।पुलिस वाहन अनकंट्रोल होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। हादसे में पुलिसवाले और बंदी घायल हो गये। उन्हें बागपत पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां पर चिकित्सक डा. जेके यादव ने कांस्टेबल अरुण कुमार मौर्य को मृत घोषित किया। एसआइ रमेश सिंह कम्बोज निवासी ग्राम रामनगर, जनपद ऊधमसिंह नगर, उत्तराखंड, कांस्टेबल प्रवीण निवासी जनपद हल्द्वानी, उत्तराखंड , कांस्टेबल मनोज निवासी जनपद रुद्रपुर, उत्तराखंड, चालक कांस्टेबल नवीन निवासी जनपद पिथौरागढ़ नामक पुलिसकर्मी घायल हैं।

2. पटना: धनरुआ में कंटेनर से 30 लाख रुपये की शराब बरामद, ड्राइवर अरेस्ट

पटना: धनरुआ में कंटेनर से 30 लाख रुपये की शराब बरामद, ड्राइवर अरेस्ट

पटना। मद्य निषेध विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर धनरुआ में पुलिस के सहयोग से एक होटल पर खड़ी एक कंटेनर से भारी संख्या में शराब बरामद की है। शराब की कीमत 30 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पटना-गया मुख्य सड़क एसएच एक के जलालपुर गांव के पास स्थित एक होटल से मद्य निषेध विभाग व स्थानीय पुलिस ने शराब लदी खड़ी कंटेनर को जब्त कर लिया। मौके से खाना खा रहे राजस्थान के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में ड्राइवर नंद किशोर प्लाई ने बताया कि शराब हरियाणा से झारखंड व पटना होते बेतिया ले जाया जा रहा था। कंटेनर पर 350 कार्टून में 15 हजार 600 बोतल व तीन हजार 42 लीटर विस्की शराब लदी थी। वहीं मद्य निषेध विभाग के अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। शराब की कीमत 30 लाख से ऊपर है। गिरफ्तार ड्राइवर ने अन्य लोगों का नाम बताया है। बताया गया कि पुलिस को कंटेनर खाली करने में तीन घंटे से भी अधिक का समय लग गया। शराब पर स्पेशल पार्टी विस्की लिखा हुआ था।

3. बिहार: पूर्णिया में 25 लाख की स्मैक जब्त, चार तस्कर अरेस्ट, दो कार जब्त

बिहार: पूर्णिया में 25 लाख की स्मैक जब्त, चार तस्कर अरेस्ट, दो कार जब्त

पूर्णिया। पूर्णिया पुलिस ने जलालगढ़ पुलिस स्टेशन एरिया में सीमा काली मंदिर के समीप पुलिस ने दो कार से छह अलग-अलग पैकेट में बंद छह सौ ग्राम स्मैक बरामद किया है। पुलिस ने चारों तस्करों को दबोच लिया। दोनों कार को भी जब्त कर लिया है। तस्करों के पास से तीन मोबाइल भी बरामद किया है। बरामद स्मैक का कीमत 25 रुपये आंकी गई है।गिरफ्तार तस्करों में मधुबनी टीओपी क्षेत्र के कौशिकनगर निवासी विपुल सिंह, कौशिकनगर के ही वार्ड चार निवासी रोशन कुमार, मरंगा थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी बादल कुमार उर्फ गुडडू व सहायक थाना क्षेत्र के रजनी चौक निवासी छोटू कुमार शामिल है।

4. मुजफ्फरपुर: होमगार्ड जवान की वाइफ से रेप का प्रयास, थाने पहुंची तो थानेदार ने भगाया,

मुजफ्फरपुर: होमगार्ड जवान की वाइफ से रेप का प्रयास, थाने पहुंची तो थानेदार ने भगाया,

मुजफ्फरपुर। होमगार्ड जवान की वाइफ ने ब्रह्मपुरा के एक बिजनसमैन पर रेप के प्रयास का आरोप लगाया है। महिला ने मामले में ब्रह्मपुरा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत की, लेकिन पांच दिन बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। महिला जानकारी लेने पहुंची तो थानेदार ने डांट-फटकार कर भगा दिया। इसके बाद महिला ने मंगलवार को एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 


महिला ने बताया कि वह अगस्त 2019 में आरोपित व्यवसायी की दुकान में नौकरी करने लगी। तीन माह तक नियमित वेतन मिला। इसके बाद वेतन मिलना बंद हो गया। जब उसने इसकी शिकायत आरोपित से की तो वह अपने चेंबर में बुलाकर गलत हरकत करने लगा। इसका विरोध भी किया। बीते 15 मार्च को पुन: बकाया मांगा। इसके बाद उसने पिस्टल का भय दिखाकर रेप करने का प्रयास किया, लेकिन किसी तरह बचकर मौके से निकली।  महिला ने बताया कि आरोपित ने हसबैंड और उसकी मर्डर करने की भी धमकी भी दी। महिला ने 24 मार्च को पुलिस में कंपलेन की, लेकिन अबतक कार्रवाई नहीं हुई।

5. विजीलेंस ने भवन निर्माण विभाग के एकाउंटेंट को ढ़ाई लाख रुपये घूस लेते दबोचा

विजीलेंस  ने भवन निर्माण विभाग के एकाउंटेंट को ढ़ाई लाख रुपये घूस लेते दबोचा

पटना। विजीलेंस टीम ने हाजीपुर समाहरणालय कैंपस के पीछे स्थित भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के ऑफिस में मंगलवार को रेड करर एकाउंटेंट को ढाई लाख रुपये रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। चकसिंकदर में बने इंजीनियरिंग कॉलेज का बिल पास करने के एवज में एकाउंटेंट ने रिश्वत की मांग की थी। बताया जाता है कि चकसिकन्दर में इंजीनियरिंग कॉलेज बनाया जा रहा है। इसका निर्माण रियलिटी एडवांस कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है। कंपनी का लगभग पांच करोड़ रुपये का भुगतान बाकी है, जिसके भुगतान के लिए भवन निर्माण विभाग के हाजीपुर स्थित कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में पदास्थापित हेड एकाउंटेंट प्रमोद कुमार ने ढाई लाख की रिश्वत मांग की थी। इसकी शिकायत कंपनी की तरफ से दिलीप कुमार ने पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में की। आरोप के सत्यापित हो जाने के बाद मंगलवार को विजीलेंस टीम ने धावा बोला और हेड अकाउंटेंट प्रमोद कुमार को रंगे हाथ दबोच लिया  इंजीनियरिंग कॉलेज बनाने के बाद ज्यादातर बिल कंपनी का पास हो चुका था। पांच करोड़ का बिल बचा हुआ था।

6. टुंडी में आदिवासी युवती की मर्डर के खिलाफ ग्रामीणों ने गोविंदपुर-साहिबगंज रोड जाम

टुंडी में आदिवासी युवती की मर्डर के खिलाफ ग्रामीणों ने गोविंदपुर-साहिबगंज रोड जाम

धनबाद। पूर्वी टुंडी  में तालाब में नहाने  गई आदिवासी युवती की मर्डर के विरोध में मंगलवार को आक्रोशित लोगों ने गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य रोड को बड़बाद के पास डुगडुगी बजाकर जाम कर दिया। रोड जाम करने वाले लोग घटना की सीबीआइ से जांच कराने और दोषियों को जल्द अरेस्ट करने की मांग कर रहे हैं। सड़क जाम हटाने के लिए पूर्वी टुंडी के थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो ने लोगों से बात की परंतु बात नहीं बनी। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

बड़बाद में बैठक कर लोगों ने जताया विरोध 

घटना की जांच कर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर बड़बाद गांव में मंगलवार को आदिवासी समाज के लोगों व बुद्धिजीवियों ने रामचंद्र मुर्मू की अध्यक्षता में बैठक की। घटना की एक स्वर में निंदा करते हुए 24 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोश जताया। बैठक में निर्णय लिया गया कि घटना में शामिल दोषियों को पकड़ने में ग्रामीण पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करेगी।झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि घटना में शामिल दोषियों को पकड़ने के लिए एसएसपी से मुलाकात कर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग करेंगे। बैठक में झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, सोनोत संथाल समाज के नेता अनिल टुडू, गुरुचरण बास्की, गिरिलाल किस्कू, संदीप हांसदा, मंजूर मंडल, दिलीप राम, पार्वती किस्कू, कृष्णा बास्की, शैलेन्द्र सिंह, किरीट चौहान, हेनोलाल हेम्ब्रम, प्रसून हेम्ब्रम आदि शामिल थे।

7. धनबाद: निरसा के कापासारा में  इलिगल माइनिंग में युवक की मौत, दो घायल

धनबाद: निरसा के कापासारा में  इलिगल माइनिंग में युवक की मौत, दो घायल

धनबाद। इसीएल मुगमा एरिया के कापासारा आउटसोर्सिंग में मंगलवार तड़के चार बजे इलिगल माइनिंग के दौरान 50 फीट नीचे माइंस में गिरने से एक युवक की मौत हो गयी।दो अन्य घायल हो गये। इसके बाद इलिगल माइनिंग कराने वाले तस्कर मृतक की बॉडीऔर घायल युवकों को लेकर भाग निकले. मृतक और दोनों घायल पश्चिम बंगाल के वीरभूम के बताये जाते हैं। दोनों घायलों का इलाज गुपचुप तरीके से कराया जा रहा है।

.
कैसे घटी घटना : मुगमा के बंगाल बिहार धौड़ा के समीप कापासारा आउटसोर्सिंग की रावण चढ़ाई से अवैध खनन कर युवक कोयला बोरा में भर कर ला रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह लगभग 50 फीट नीचे खदान में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. युवक के फिसलने के दौरान उसके पीछे कोयला लेकर आ रहे दो अन्य युवक भी गिर कर घायल हो गये. घटना के बाद उसके साथ अवैध खनन कर रहे लोग मृतक व घायलों को खदान से लेकर भाग गये।