धनबाद: 75,000 रुपये में गिरिडीह युवती को खरीद आसनसोल ले जाते दो महिला समेत तीन अरेस्ट
गोविंदपुर के लोगों ने मानव तस्करी कर गिरिडीह से आसनसोल ले जाई जा रही एक युवती को शनिवार की शाम पुलिस के हवाले कर दिया। गुजरात के खेड़ा जिला निवासी मोहम्मद कमरुद्दीन एवं आसनसोल की रेशमा परवीन एवं अफसाना उर्फ शकीला को पकड़ा गया है।
धनबाद। गोविंदपुर के लोगों ने मानव तस्करी कर गिरिडीह से आसनसोल ले जाई जा रही एक युवती को शनिवार की शाम पुलिस के हवाले कर दिया। गुजरात के खेड़ा जिला निवासी मोहम्मद कमरुद्दीन एवं आसनसोल की रेशमा परवीन एवं अफसाना उर्फ शकीला को पकड़ा गया है।
गिरिडीह की रहनेवाली युवती को लोकल दलालों ने शनिवार को गुजरात के खेड़ा जिला निवासी मोहम्मद कमरुद्दीन एवं आसनसोल की रेशमा परवीन एवं अफसाना उर्फ शकीला के हाथों 75,000 में शनिवार दोपहर बेच दिया था। उक्त तीनों ने युवती को काम दिलाने के बहाने पहले आसनसोल ले जाने की योजना बनाई। आसनसोल से उसे गुजरात भेजा जाना था। दोनों महिलाओं ने युवती को पकड़ कर रखा था। चारों एक टेंपो पर सवार थे। रास्ते में युवती ने उन लोगों की बातें सुनी जिसमें कहा जा रहा था कि उसे गुजरात ले जाना है। गोविंदपुर बाजार में भीड़ देखकर युवती चिल्लाने लगी तो आसपास के लोग जुट गये और उसे पकड़ लिया।
युवती ने बताया कि उसे जबरन गिरिडीह से ले जाया जा रहा है। गिरिडीह के कपड़ा दुकान में दोपहर नया कपड़ा तथा कैश रुपये दिये गये थे। लोग उसे काम देने के बहाने आसनसोल ले जा रहा था। दोनों महिलाएं उसे टेंपो के बीच में बैठी हुई थी ताकि वह भाग नहीं जाए। गोविंदपुर बाजार में लोगों की भीड़ देखकर उसने शोर मचाया तब आसपास के लोग जुटे और युवती को दोनों महिलाओं की चंगुल से मुक्त कराया। चारों आरोपितों को थाना के हवाले कर दिया। इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लोगों ने एक युवती दो महिलाओं एवं एक पुरूष को थाना के हवाले किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। युवती के परिजनों को बुलाया गया है।