धनबाद:38 लोगों ने कोरोना को दी मात, कोविड-19 हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हुए, नौ कंटेनमेंट जोन बने, कर्फ्यू लगा
धनबाद। 11 वर्ष की बच्ची, एक 60 वर्ष के बुजुर्ग सहित 38 लोग कोरोना को पराजित कर ठीक हो गये हैं। सभी लोग कोविड-19 हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हो गये।
इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि कोरोनावयरस से जंग जीतने वालों में एक 11 वर्ष की बच्ची, एक 60 वर्ष के बुजुर्ग सहित 38 लोग स्वस्थ हो गये। कोविड-19 हॉस्पीटल(सेंट्रल हॉस्पीटल) से 22 तथा पीएमसीएच स्थित डेडिकेटिड कॉविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) से इलाजके बाद 16 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गये। सभी को 14 दिनों के होम कोरेंटिन के लिए उनके घर भेज दिया है।
हॉस्पीटल से डिस्चार्ज होने के बाद सभी को हेल्थ किट प्रदान की गई। कोविड 19 अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ राजेश कुमार ने सभी को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने तथा नियमित रूप से दवाइयां एवं पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी।
नौ नये कंटेनमेंट व बफर जोन बने,कर्फ्यू
धनबाद, झरिया, बलियापुर में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर एसडीएम राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित किया है। संबंधित एकिया में कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
धनबाद
हीरापुर, जगदंबा अपार्टमेंट, नियर देव विहार केंपस, झारूडीह। हीरापुर, डॉक्टर डी पी मुखर्जी भवन, जेसी मल्लिक रोड। धैया, मुक्ता निवास, नियर हनुमान मंदिर, डीजीएमएस कॉलोनी। सरायढेला, नुतनडीह बस्ती, नियर प्रायमरी स्कूल। डी एस कॉलोनी।
बलियापुर
डोमगढ़। एसीसी कॉलोनी, सिंदरी। अपना घर, एसीसी कॉलोनी, सिंदरी।
झरिया
फुसबंगला मोड़, नियर शिव मंदिर।
इन एरिया में कर्फ्यू के दौरान मोटरसाइकिल, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, बसें, ई रिक्शा, रिक्शा के संचालन सहित किसी भी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध डरहेगा। अपवाद में स्वास्थ्य की तत्काल आवश्यकता को देखते हुए अस्पताल तक परिवहन की सुविधा को इससे बाहर रखा जायेगा।कर्फ्यू के दौरान सभी दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय, फैक्ट्री, गोदाम, साप्ताहिक हाट बाजार आदि की संपूर्ण गतिविधियां तत्काल प्रभाव से बंद रहेगी। सभी तरह के निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से स्थगित रहेंगे तथा सभी धार्मिक स्थल दर्शनार्थियों के लिए पूर्णतः बंद रहेंगे।
कोई कोरोनावायरस से पीड़ित हो या कोरोनावायरस से पीड़ित के संपर्क में आया हो या वैसे व्यक्ति जो कोरोनोवायरस से प्रभावित देशों के प्रवास से जिले के क्षेत्र में प्रवेश किया हो, वे व्यक्ति इसकी शीघ्र सूचना या विस्तृत आवश्यक जानकारी प्रदान करने हेतु बाध्य होंगे। संबंधित व्यक्ति या उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा यथाशीघ्र जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय, पंचायत स्तरीय चिकित्सालय को सूचित करना होगा। प्रभावित स्थल, वार्ड या ग्राम के लोग भौतिक परीक्षण, क्वॉरेंटाइन और इनकी आइसोलेशन एवं चिकित्सा हेतु अपेक्षित सहयोग करेगा।
निरसा पॉलीटेक्निक कॉलेज बनेगा डेडिकेटेड कोविड हॉस्पीटल
निरसा पॉलीटेक्निक कॉलेज को डेडिकेटेज कोविड हॉस्पीटल बनाया जायेगा। डीसी उमाशंकर सिंह, एसी श्याम नारायण राम, एसडीएम राज महेश्वरम, एडीएम सप्लाई संदीप दराईबुरु ने गुरुवार को कॉलेज का निरीक्षण किया।
डीसी ने पॉलीटेक्निक बिल्डिंग के कमरों, शौचालय, पानी-बिजली की व्यवस्था इत्यादि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देख धनबाद में डेडिकेटेड कोविड सेंटर की संख्या में बढ़ोतरी करना जरूरी हो गई है। निरसा पॉलीटेक्निक कॉलेज में तत्काल एक सौ बेड का डेडिकेटेडेट कोविड सेंटर हो सकता है। यहां पर सभी व्यवस्थाएं मौजूद है। उन्होंने निरसा सीओ एमएन मंसूरी समेत अन्य अफसरों को कमरों की साफ-सफाई करवाने और अन्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
डीसी के आदेश के बाद पॉलीटेक्निक कॉलेज के सभी कमरों की साफ सफाई करवाई जा रही है। पूरे कॉलेज परिसर को सैनिटाइज करवाया जा रहा है। अलग से सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व से ही निरसा पॉलिटेक्निक कॉलेज को क्वारंटाइन सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। वहां पर पहले से ही 130 बेड लगे हुए हैं। साथ ही क्वारंटाइन सेंटर के समय से ही दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति है।