Dhanbad: एकतरफा अफेयर में छात्रा की मर्डर, युवक ने अपना भी गला रेता
कोयला राजधानी धनबाद के बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया के पलैयडीह गांव में बुधवार की दोपहर गांधी स्मारक आदिवासी प्लस टू हाइ स्कूल (यादवपुर) की इंटर की छात्रा निशा कुमारी (17 ) की धारदार हथियार से गला रेत कर मर्डर कर दी गयी।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया के पलैयडीह गांव में बुधवार की दोपहर गांधी स्मारक आदिवासी प्लस टू हाइ स्कूल (यादवपुर) की इंटर की छात्रा निशा कुमारी (17 ) की धारदार हथियार से गला रेत कर मर्डर कर दी गयी।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : गोविंदपुर के डेल्टा प्रीमियम हार्डकोक भट्ठा से एक हजार टन अवैध कोयला जब्त
छात्रा की बॉडी खेत से बरामद किया गया। बगल में ही गांव का विशाल रजवार (19) घायल अवस्था में मिला। विशाल का गला रेता हुआ था। उसके बायें हाथ की नस कटी हुई थी। हाथ खून से सने थे। पुलिस कस्टडी में विशाल का एसएनएमएमसीएच धनबाद में इलाज चल रहा है। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का मानना है कि छात्रा की मर्डर करने के बाद युवक ने सुसाइड की कोशिश की है। विशाल ने इसी वर्ष राजगंज कॉलेज से इंटर की परीक्षा पास की है। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में आस-पास के गांव के लोग मौक पर पहुंचे। डीएसपी शंकर कामती व थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। डीएसपी व थानेदार ने छात्र के परिजनों से घटना की जानकारी ली। मामले में छात्रा के पिता के बयान पर बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन मेंविशाल रजवार और अन्य के खिलाफ मर्डर की एफआइआर दर्ज की गयी है।
मोबाइल डिटेल्स खंगाल रही पुलिस
इंटर की छात्रा निशा कुमारी की मर्ड को पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस विशाल व निशा के मोबाइल डिटेल्स खंगाल रही है। स्कूल से लौटने के दौरान निशा के साथ उसी के गांव की उसकी दो सहेली भी थी। परिजनों के अनुसार दोनों को एक युवक बाइक पर बैठा कर ले गया। ग्रामीण इस घटना की पूरी जानकारी इन दोनों छात्राओं को होने की बात कह रहे हैं। डीएसपी की पूछताछ में डीएसपी को दोनों छात्राओं ने बताया कि हमलोग बाइक से निशा को चलने के लिए बोले, तो उसने कहा कि मैं पैदल ही जाऊंगी। इसके बाद हमलोग बाइक से चले गये।बताया जाता है कि विशाल छात्रा से एकतरफा प्यार करता था। निशा उससे दूर-दूर रहती थी। इस कारण विशाल बौखला गया था। हालांकि कुछ लोग निशा की मर्डर का कारण जमीन विवाद भी बता रहे हैं।
पुलिस का गले में गहरा जख्म होने के कारण विशाल रजवार बोलने में असमर्थ है। वह अर्द्ध बेहोशी की हालत में है। इस वजह से बुधवार को पुलिस उसका बयान नहीं ले सकी। सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी शंकर कामती व अन्य पुलिस अफसर एसएनएमएमसीएच में घंटों विशाल का बयान लेने का इंतजार करते रहे। डॉक्टर्स से बात करने के बाद पुलिस अफसर लौट गये. डॉक्टरों् के अनुसार विशाल रजवार के गले में आठ टांके लगाये गये हैं। उसके बांये हाथ की कलाई भी कटी हुई पायी गयी है। हाथ में भी दो टांके लगाये गये हैं। एसएनएमएमसीएच के सर्जिकल एसआइसीयू में पुलिस कस्टडी में विशाल को रखा गया है।