Dhanbad: कार्मेल स्कूल में पेन डे मना रही थी छात्राएं, प्रिंसिपल ने उतरवा दी शर्ट, मामले की जांच शुरू
कार्मल स्कूल डिगवाडीह में दो दिन पहले छात्राओं ने पेन डे मनाया था। एक दूसरे की शर्ट पर बधाई संदेश, मन के भाव व एग्जाम के लिए बेस्ट आफ लक लिखा। इस मामले में कई अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल मैनेजमेंट ने ब्लेजर पहनने दिया पर छात्राओं की शर्ट उतरवा दी। अभिभावकों के साथ झरिया एमएलए रागिनी सिंह डीसी से मिलकर लिखित कंपलेन किया है। मामले में कार्रवाई की मांग की गयी है।

- झरिया एमएलए रागिनी सिंह ने की शिकायत
- डीसी व सीनीयर अफसरों तक पहुंची कंपलेन
- प्रिंसपल ने कहा-आरोप झूठा
धनबाद। कार्मल स्कूल डिगवाडीह में दो दिन पहले छात्राओं ने पेन डे मनाया था। एक दूसरे की शर्ट पर बधाई संदेश, मन के भाव व एग्जाम के लिए बेस्ट आफ लक लिखा। इस मामले में कई अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल मैनेजमेंट ने ब्लेजर पहनने दिया पर छात्राओं की शर्ट उतरवा दी। अभिभावकों के साथ झरिया एमएलए रागिनी सिंह डीसी माधवी मिश्रा से मिलकर लिखित कंपलेन किया है। मामले में कार्रवाई की मांग की गयी है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: बाघमारा डीएसपी पर पत्थरबाजी मामले में बरोरा थाना प्रभारी गंगासागर की लापरवाही उजागर !
स्कूल की CCTV खंगाली गयी
डीसी माधवी मिश्रा ने एसडीएम राजेश कुमार व डीईओ निशु कुमारी को जांच के निर्देश दिए है। डीसी के निर्देश के बाद जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की टीम कार्मल स्कूल डिगवाडीह पहुंची।एसडीएम एवं डीईओ ने सीसीटीवी खंगाला, अभिभावकों के आरोपों को ले प्रिंसिपल से पूछताछ की। एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है। सोमवार को अभिभावकों के सामने सीसीटीवी फुटेज देखेंगे। इस मामले की रिपोर्ट डीसी को सौंपेंगे।
एसडीएम के साथ जांच टीम में डीइओ निशु कुमारी, सीडीपीओ अलका रानी, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम, बीइइओ लीला उपाध्याय, झरिया के सीआई अभय सिन्हा, जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा, रमेश सिंह सहित भौंरा, सुदामडीह थाना प्रभारी सूरज रजक आदि थे।
अभिभावकों में आक्रोश, झरिया एमएलए का मिला साथ
अभिभावकों ने डीसी माधवी मिश्रा से मुलाकात कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही और गिरफ्तारी की मांग की है। डीसीने त्वरित कारवाही करते हुए एक टीम बनाते हुए आश्वस्त किया है कि बच्चियों के साथ न्याय होगा और प्रिंसिपल के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। सूचना पाकर झरिया से बीजेपी एमएलए रागिनी सिंह भी डीसी ऑफिस पहुंची। एमएलए ने अभिभावकों संग डीसी से मिलकर कड़ी कार्यवाही की मांग की। एमएलए ने कहा कि हम सभी छात्राओं के साथ खड़े हैं, जरूरत पड़ी तो हम मुख्यमंत्री से भी इस विषय पर मिलेंगे। बच्ची के साथ न्याय करवाएंगे जिससे भविष्य में ऐसी अप्रिय घटना ना घट सके।
आरोप झूठा और निराधार: प्रिंसिपल
इस संबंध में कार्मेल स्कूल डिगवाडीह की प्रिंसिपल देव श्री ने छात्राओं द्वारा शर्ट उतरवाने के लगाये गये आरोप को झूठा और निराधार बताया। प्रिंसिपल ने एसडीएम को बताया कि सारी छात्राएं हमारी बच्ची के सामान है। छात्राओं को अच्छी शिक्षा व अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है। उन्होंने कहा कि अनुशासन का मतलब यह नहीं, कि वे बच्चे को सामाजिक दृष्टि से अपमानित करें। छात्राएं पूरा ध्यान बोर्ड परीक्षा पर लगायें। स्कूल का पूरा सहयोग रहेगा। ऐसा नहीं है कि शिकायत कर दी है तो हम बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करेंगे। अभिभावक भी स्कूल प्रबंधन के समक्ष अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र हैं।
यह है मामला
छात्राओं का आरोप है कि नौ जनवरी को डिगवाडीह कार्मेल स्कूल में पेन-डे मनाया जा रहा था। इसी क्रम में 10वीं की छात्राओं द्वारा एक-दूसरे के शर्ट पर कलम से शुभकामना संदेश लिखने पर प्रिंसिपल द्वारा स्कूल कैंपस में 80 छात्राओं के शर्ट उतरवा दिये गये थे। सभी छात्राओं को इनरवियर और ब्लेजर में ही घर भेज दिया गया।