Dhanbad: आइआइटीयन की फिल्म 'नुक्कड़ नाटक' की IIT ISM कैंपस में हो रही शूटिंग
आइआइटीयन की फिल्म 'नुक्कड़ नाटक' की IIT ISM कैंपस में शूटिंग हो रही है। IIT ISM धनबाद के 93 साल के सफर में पहली बार कैंपस में किसी ऐसी फिल्म की शूटिंग हो रही है, जिसका आधार IIT और यहां के पढ़ने वाले स्टूडेंट हैं।
- फिल्म का मुख्य उद्देश्य इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को भटकाव से रोकना है
धनबाद। आइआइटीयन की फिल्म 'नुक्कड़ नाटक' की IIT ISM कैंपस में शूटिंग हो रही है। IIT ISM धनबाद के 93 साल के सफर में पहली बार कैंपस में किसी ऐसी फिल्म की शूटिंग हो रही है, जिसका आधार IIT और यहां के पढ़ने वाले स्टूडेंट हैं।
यह भी पढ़ें:Dhanbad का बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन देश का चौथा सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन, झारखंड में नबंर वन
'नुक्कड़ नाटक' फिल्म के अधिकतर किरदार इंजीनियरिंग के स्टूडेंट ही निभा रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर आइआइटी कानपुर से पासआउट तन्मय शेखर और एसोसिएट डायरेक्टर अनिकेत हैं। तीन मार्च से IIT ISM कैंपस में शूटिंग शुरू हुई, जो यह 25 मार्च तक चलेगी। धनबाद की मलीन बस्ती बगुला, कुसुमदाहा आदि में भी फिल्म की शूटिंग होगी। उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुसुमदाहा में भी बच्चों पर कई सीन फिल्माये जायेंगे।
यह फिल्म वास्तविकता पर आधारित होगी। आर्टिफिशियल सेट न बनाकर वास्तविक लोकेशन पर शूटिंग की जा रही है। दो घंटे की यह फिल्म 2024 में जनवरी से मार्च के बीच ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। फिल्म का मुख्य उद्देश्य इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को भटकाव से रोकना है।
फाइनल ईयर के दो भटके स्टूडेंट्स पर है कहानी
फिल्म के डायरेक्टर तन्मय व एसोसिएट डायरेक्टर अनिकेत ने बताया कि यह फिल्म बीटेक फाइनल ईयर के दो स्टूडेंट्स पर है। आइआइटी में एडमिशन लेनेके बाद ये अपने मूल उद्देश्य से भटक जाते हैं। कुछ ऐसी गलती कर बैठते हैं कि आइआइटी मैनेजमेंट दोनों को मलीन बस्तियों में लोगों व बच्चों के बीच नुक्कड़ नाटक और अन्य तरीकों से शिक्षित करने का जिम्मा मिलता है। इसके बाद दोनों स्टूडेंट्स नुक्कड़ नाटक करते-करते अपने मूल उद्देश्यों से अवगत होते हैं। वापसी कर खुद को श्रेष्ठ साबित करते हैं।तन्मय ने बताया कि दोनों स्टूडेंट्स का मेन रोल मोलश्री सिंह और शिवांग राजपाल ने निभाया है। दोनों मुंबई से हैं। अभय ड्रामाटिक्स क्लब के स्टूडेंट भी भूमिका में हैं। फिल्म लगभग 40 कलाकार हैं। फिल्म का प्लाट नुक्कड़ नाटक रखा गया।
फिल्म में ड्रामाटिक्स क्लब के स्टूडेंट्स बैभव शरण सिंह, देवकर रुतिक प्रकाश, हासिम अंसारी, पुष्पराज, शिवांश गुप्ता, वरुण मिश्रा, जयेश चौधरी, अंजलि प्रिया, नव्या सेन, निखिल जायसवाल, प्रियांशु राज, सत्यम, सौरव गुप्ता, सृष्टि खंडेलवाल, सुमित नायक, आयुष्मान नाइक, अनन्या, देव मीरचंदानी, दीप्ति मीणा, फरिसा, इलियान नूरानी, मानवी गोयल, प्रतिभा कुमारी, रचित श्रीवास्तव, संचित तिवारी, संदर्भ सिंह, सौम्या, सिद्देला कीर्ति, शुभंकर सिन्हा, वोगोती अमृतावर्षिणी के रोल हैं।