धनबाद: अलकडीहा और पाथरडीह से  भारी मात्रा में अवैध कोयला व 17 ट्रक जब्त, दो अरेस्ट

सिटी एसपी आर रामकुमार ने अलकडीहा ओपी एरिया के पारबाद गणेश यादव के भट्ठा में सोमवार देर रात रे मारा। पुलिस ने वहां भारी मात्रा में अवैध कोयला सहित तीन ट्रक जब्त किया है। पाथरडीह मोनेट वाशरी से सुदामडीह होकर पश्चिम बंगाल की ओर जा रहे कोयला लदे 14 ट्रकों को भी जब्त किया गया।

धनबाद: अलकडीहा और  पाथरडीह से  भारी मात्रा में अवैध कोयला व 17 ट्रक जब्त, दो अरेस्ट
धनबाद। सिटी एसपी आर रामकुमार ने अलकडीहा ओपी एरिया के पारबाद गणेश यादव के भट्ठा में सोमवार देर रात रे मारा। पुलिस ने वहां भारी मात्रा में अवैध कोयला सहित तीन ट्रक जब्त किया है। पाथरडीह मोनेट वाशरी से सुदामडीह होकर पश्चिम बंगाल की ओर जा रहे कोयला लदे 14 ट्रकों को भी जब्त किया गया।

बताया जाता है कि सिटी एसपी पुलिस टीम के साथ अलकडीहा ओपी एरिया परबाद स्थित गणेश यादव के भट्ठा में रेड किया। सुदामडीह होकर पाथरडीह मोनेट वाशरी के रास्ते से जा रहे कोयला लदे 14 ट्रकों को पकड़ा। सिटी एसपी के साथ सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार और अलकडीहा ओपी प्रभारी बिनोद शर्मा भी थे। जब्त ट्रक और कोयला अलकडीहा ओपी और सुदामडीह पुलिस को सौंप दिया गया है।

पारबद स्थित गणेश यादव के भट्ठा में सिटी एसपी ने 20 दिन के अंदर तीसरी बार रेड की है। सिटी एसपी ने चार मार्च की रात रेड 18 ट्रक और एक हजार टन कोयला पकड़ा गया था। वहीं 10 मार्च को पांच ट्रक और 300 टन कोयला पकड़ा गया। गणेश यादव किसी रंजन के साथ मिलकर इलिगल कोल कारोबार चला रहा है। एक क्रांतिकारी कांग्रेसी लीडर को सहयोग है।