धनबाद: सुदामडीह में शॉपिंग सेंटर के दुकानदारों को 10 दिनों खाली करने निर्देश, BCCL ने दिया नोटिस
बीसीसीएल सुदामडीह एएसपी कोलियरी मैनजमेंट ने मेन कॉलोनी शॉपिंग सेंटर के दुकानदारों को 10 दिनों के अंदर दुकान खाली करने का नोटिस दिया है। दुकान खाली नहीं करने पर पानी और बिजली काट देने की चेतावनी दी गयी है।
धनबाद। बीसीसीएल सुदामडीह एएसपी कोलियरी मैनजमेंट ने मेन कॉलोनी शॉपिंग सेंटर के दुकानदारों को 10 दिनों के अंदर दुकान खाली करने का नोटिस दिया है। दुकान खाली नहीं करने पर पानी और बिजली काट देने की चेतावनी दी गयी है।
बीसीसीएल की की नोटिस मिलने के बाद सुदामडीह मेन कॉलोनी के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। दुकानदारों को अपनी रोजी रोटी की चिंता सताने लगी है। दुकानदारों ने बीसीसीएल के तुगलकी फरमान का विरोध करने का निर्णय लिया है।
बीसीसीएल एएसपी मैनेजमेंट ने नोटिस में कहा है कि यह पूरा एरिया फायर-A पैच आउटसोर्सिंग के जद में आ रहा है। यह अग्नि प्रभावित और भू-धंसान एरिया भी है। इलाका धीरे-धीरे और भी खतरनाक हो गया है। आग व भूधंसान के कारण कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है। मैनेजमेंट ने सभी दुकानदारों को किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाने को कहा है।
दुकानदारों ने दी आंदोलन की चेतावनी
दुकानदारों का कहना है कि वर्ष 1963 में बीसीसीएल ने उनोलोगों को रोजगार के लिए दुकान आवंटित किया था। सभी दुकानदार बीसीसीएल को रेंट भी देते आ रहे हैं। दुकानदारों ने पुनर्वास के साथ रोजगार की मांग की है। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी गई है।