झारखंड: सरना धर्म कोड की मांग को लेकर आदिवासी समाज सड़क पर उतरा, बनाई मानव श्रृंखला
झारखंड में सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा रविवार मानव श्रृंखला बनाई गयी। राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में लोग मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया।
रांची।झारखंड में सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा रविवार मानव श्रृंखला बनाई गयी। राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में लोग मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया।
रांची के ओरमांझी में विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा एनएच-33 फोरलेन पर सरना धर्मकोड की मांग को लेकर मानव श्रृंखला बनाई गई।बोकारो में सरना धर्म कोड की मांग को लेकर धरना विकास समिति के तत्वाधान में बोकारो रामगढ़ रोड पर मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। स्टेट के अन्य जिलों में मानव श्रृंखला बनायी गयी। उल्लेखनीय है कि स्टेट में आदिवासी समाज के लोगों द्वारा अरसे से सरना धर्मकोड लागू करने की मांग की जा रही है।
झारखंड में सरना धर्म कोड की मांग को लेकर रविवार को बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोगों ने सड़क पर उतर कर अपनी आवाज बुलंद की। राजधानी एवं आसपास के प्रमुख चौक-चौराहों पर मानव श्रृंखला बनाई। रांची के बिरसा चौक से लेकर जगरनाथपुर मंदिर मोड़ तक विभिन्न आदिवासी संगठनों ने सरना धर्मकोड की मांग को लेकर मानव श्रृंखला बनाई गयी।