Dhanbad : डीएम पब्लिक स्कूल परसिया में अलंकरण समारोह, लीडरशीप बच्चों को पदभार सौपा गया
डीएम पब्लिक स्कूल परसिया (पुटकी) में शनिवार को तृतीय वार्षिक अलंकरण समारोह आयोजित कर स्कूल के लीडरशीप बच्चों को पदभार सौपा गया। समारोह का उद्घाटन डीएसपी ( लड एंड ऑर्डर) ) नौशाद आलम, विद्यालय के डायरेक्टर मनोज कुमार महतो ( मनी ) ने दीप प्रज्वलित कर किया।

धनबााद। डीएम पब्लिक स्कूल परसिया (पुटकी) में शनिवार को तृतीय वार्षिक अलंकरण समारोह आयोजित कर स्कूल के लीडरशीप बच्चों को पदभार सौपा गया। समारोह का उद्घाटन डीएसपी ( लड एंड ऑर्डर) ) नौशाद आलम, विद्यालय के डायरेक्टर मनोज कुमार महतो ( मनी ) ने दीप प्रज्वलित कर किया।समारोह में नव निर्वाचित छात्र परिषद सदस्यों को औपचारिक रूप से उनके पदों पर नियुक्त किया गया।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : MPL में कोयले के नाम पर हो रही मिट्टी-पत्थर की सप्लाई ! पुलिस ने चार हाइवा पकड़े
चीफ गेस्ट सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने छात्रों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी। साथ ही नेतृत्व, जिम्मेदारी तथा टीम वर्क के महत्व पर बल दिया। उन्होंने उत्कृष्टता के लिए प्रयासरत रहने और अवसरों का भरपूर लाभ उठाने का संदेश दिया। डीएसपी नौशाद आलम ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की। समारोह का समापन नव निर्वाचित छात्र परिषद द्वारा शपथ ग्रहण और विद्यालय के मूल्यों को बनाये रखने का संकल्प लेने के साथ हुआ।
इस अवसर पर इंस्पेक्टर सह पुटकी थाना प्रभारी वकर हुसैन, स्कूल के डायरेक्टर मनोज कुमार महतो, चेयरपर्सन सुजाता महतो, प्राचार्या स्टीमी मारिया, उप प्राचार्य सिब्रतो दास, प्रधानाध्यापक त्रिलोचन पांडेय आदि मौजूद थें.