Dhanbad : MPL में कोयले के नाम पर हो रही मिट्टी-पत्थर की सप्लाई ! पुलिस ने चार हाइवा पकड़े
कोयला राजधानी धनबाद के मैथन पावर लिमिटेड (MPL)में कोयले के नाम पर मिट्टी व पत्थर की सप्लाई हो रही है। निरसा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने सीओ रमेश रविदास के निर्देश पर महताडीह कालोनी के समीप एमपीएल के एप्रोच रोड से कोयले के स्थान पर मिट्टी व पत्थर लदे चार हाइवा पकड़े हैं। हालांकि हाईवा के ड्राइवर व खलासी भागने में सफल रहे।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के मैथन पावर लिमिटेड (MPL)में कोयले के नाम पर मिट्टी व पत्थर की सप्लाई हो रही है। निरसा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने सीओ रमेश रविदास के निर्देश पर महताडीह कालोनी के समीप एमपीएल के एप्रोच रोड से कोयले के स्थान पर मिट्टी व पत्थर लदे चार हाइवा पकड़े हैं। हालांकि हाईवा के ड्राइवर व खलासी भागने में सफल रहे।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : बोकारो में 100 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री मामले में CID का बड़ा एक्शन, इजहार और अख्तर अरेस्ट
एमपीएल के एप्रोच रोड के महताडीह कालोनी के समीप शुक्रवार सुबह पांच बजे चार हाइवा के ड्राइवर व खलासी वाहनों को खड़ा कर ढाबे में जाकर खाना बनाने का आर्डर दिए। ढाबे वाले को कुछ देर बाद आने की बात कहकर निकल गये। इसके बाद वापस नहीं आये। तभी वाहनों से कोयला हेराफेरी के संदेह में बीजेपी लीडर मधुरेंद्र गोस्वामी, बापी चक्रवती व निरसा के स्थानीय हाइवा मालिक वहां पहुंचे।
तिरपाल से ढंके हाइवा अंदर झांका तो देखा कि काला पत्थर व मिट्टीयुक्त कचरा उसमें लोड था। तिरपाल को रस्सी से बांधकर सील किया हुआ था। निरसा के सीओ रमेश रविदास एवं पुलिस को सूचना दी। बीजेपी लीडर मधुरेंद्र गोस्वामी का कहना है कि एमपीएल के कोल लाजिस्टिक विभाग के कतिपय अफसरों व ट्रांसपोर्टर की मिलीभगत से हेराफेरी का गोरखधंधा चल रहा है।
10 घंटे बाद जब्त हाइवा के ड्राइवर ने दिये कागज
इसी सप्ताह ऐसे पांच हाइवा से कोयला एमपीएल में अनलोड हुआ। वर्ष 2024 में मेसर्स जननायक कोल एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने रेलवे वैगन से एमपीएल में कोयला आपूर्ति की थी। उसमें 1900 टन कोयला कम था। एमपीएल मैनेजमेंट ने उक्त ट्रांसपोर्टिंग कंपनी पर एक करोड़ 81 लाख रुपये जुर्माना लगाया था। अब हाइवा से कचरायुक्त मिट्टी व पत्थर की ढुलाई का मामला सामने आया है।
चालान में गड़बड़झाला लगभग 10 घंटे बाद ट्रांसपोर्टर के कर्मी ने सीओ को हाइवा के कागज दिए। चालान में कारो ओसीपी से कोयला लोडिंग दिखाई गयी है, वहीं कांटा पारबाद पाथरडीह में हुआ है। जीपीआरएस सिस्टम में उसे कुड्यां कोलियरी बस्ताकोला से लोड होकर निकलते दिखाया गया है। सीओ व पुलिस को संदेह हुआ, तब वाहन जब्त किये। माइनिंग इंस्पेक्टर बसंत उरांव ने भी जांच की। निरसा सीओ रमेश रविदास ने कहा कि वाहनों को जब्त कर निरसा पुलिस स्टेशन लाया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।