धनबाद: झरिया पुलिस ने 25 टन कोयला किया जब्त, इलिगल कोल कारोबार के खिलाफ कार्रवाई जारी
एसएसपी संजीव कुमार के निर्देश पर झरिया पुलिस स्टेशन की पुलिस ने सिंह नगर के भूली मोड़ दो नंबर के समीप गोपालीचक जाने वाले रोड पर रेड मारा। पुलिस ने मौके से 25 टन इलिगल कोयला जब्त किया है।
धनबाद। एसएसपी संजीव कुमार के निर्देश पर झरिया पुलिस स्टेशन की पुलिस ने सिंह नगर के भूली मोड़ दो नंबर के समीप गोपालीचक जाने वाले रोड पर रेड मारा। पुलिस ने मौके से 25 टन इलिगल कोयला जब्त किया है।
यह भी पढ़ें:झारखंड: स्टेट में दुर्गापूजा पर 13 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती, ड्रोन व सीसीटीवी से होगी निगरानी
इंस्पेक्टर सह झरिया थानेदार पंकज झा ने बताया कि सिंह नगर के भूली मोड़ दो नंबर के समीप गोपालीचक जाने वाले रोड पर अगल- बगल रहने वाली महिलाओं के द्वारा वहां कोयला जमा किया जाता है। इस कार्य में पचास से अधिक महिलाएं लगी हुई हैं। पुलिस रेड के दौरान बोरियों में और जमा किये गये लगभग 25 टन कोयला जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इस इलिगल कोल कारोबार के के मास्टर माइंड के बारे में पुलिस द्वारा जानकारी हासिल की जा रही है।
एसएशपी संजीव कुमार के निर्देश पर धनबाद पुलिस ने 10दिनों तक लगातार कोयला, बालू और पत्थर के अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया था। इस अभियान को दौरान पुलिस को सफलता हासिल हुई है।