धनबाद: बीसीसीएल स्टाफ को एकमुश्त बोनस पेमेंट पर नहीं बनी बात, यूनियन ने किस्तों का प्रोपोजल किया अस्वीकार
बीसीसीएल स्टाफ को तीन किश्तो में बोनस पेमेंट की मैनेजमेंट के प्रोपोजल को यूनियन को श्रमिक प्रतिनिधियों ने अस्वीकार कर दिया है।
धनबाद। बीसीसीएल स्टाफ को तीन किश्तो में बोनस पेमेंट की मैनेजमेंट के प्रोपोजल को यूनियन को श्रमिक प्रतिनिधियों ने अस्वीकार कर दिया है। इस मुद्दे पर बीसीसीएल मैनेजमेंट ने सोमवार को प्रबंधन ने सेंट्रल कंसलटेटिव कमेटी (सीसीसी) की बैठक बुलायी थी। बैठक की अध्यक्षता डीटी(ऑपरेशन) निदेशक राकेश कुमार ने की।
बैठक में डीटी ने कहा कि कंपनी की स्थिति ठीक न होने की वजह से सभी स्टाफ को एकमुश्त बोनस पेमेंट करना संभव नहीं हो सकेगा। मैनेजमेंट ने तीन किस्तों में बोनस पेमेंट का निर्णय लिया है। सीसीसी के सभी मेंबरों ने इसका विरोध कर दिया। यूनियन प्रतिनिधियों का कहना था कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर बोनस का पेमेंट किया जाता है। एक साथ बोनस नहीं मिलने पर स्टाफ इसका लाभ नहीं मिल पायेगा। स्टाफ को एकमुश्त पेमेंट की जानी चाहिए। मैनेजमेंट ने इस मामले पर एक दिन की समय मांगी है। निर्णय हुआ कि मंगलवार को बीसीसीएल बोर्ड की बैठक बुलाई जाए। बोर्ड की बैठक में निर्णय लेने के बाद बुधवार को फिर सीसीसी की बैठक बुलायी जायेगी।
यूनियन की ओर से मैन पावर बजट भी समय पर तैयार करने की मांग करते हुए कहा गया कि कि जब तक यह नहीं होगा प्रति वर्ष नवंबर में स्टाफ का प्रमोशन मिलना संभव न हो सकेगा। श्रमिक कॉलोनियों की स्थिति सुधारने विशेषकर आवासों की मरम्मत, पेयजल व बिजली सप्लाई व कॉलोनी में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, सड़कों, नालियों की मरम्मत करने की भी मांग की गयी। मैनेजमेंट ने कल्याणकारी कार्यों पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देने की बात कही है।
बैठक में डीएफ समीरन दत्ता, डीटी (पीपी) चंचल गोस्वामी, डीपी पीवीकेआर मल्लिकार्जुन राव व अन्य डिपार्टमेंट के एचओडी, यूनयिन की ओर से जेएमएसए के बच्चा सिंह, सिद्धार्थ गौतम, बीसीकेयू के मानस चटर्जी, डीसीकेएस से केपी गुप्ता,केआईएमपी से अर्जुन सिंह व आर तिवारी शामिल उपस्थित थे।