बैंकमोड़ एंव मटकुरिया फ्लाईओवर निर्माण को लेकर BJP के धनबाद MLA मिले CM हेमंत सोरेन से

बीजेपी के धनबाद एमएल राज सिन्हा ने सोमवार को रांची में सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। बीजेपी एमएलए ने सीएम से मटकुरिया और बैंकमोड़ फ्लाईओवर के जल्द निर्माण का आग्रह किया। उन्होंने सीएम को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज एंव हॉस्पिटल में आंकोलोजी, कार्डियाक एंव न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट को खोलने की मांगी की।

बैंकमोड़ एंव मटकुरिया फ्लाईओवर निर्माण को लेकर BJP के धनबाद  MLA  मिले CM हेमंत सोरेन से
  • कहा-जीटी रोड के किनारे बसा धनबाद स्ट्रेटिजिकली काफी महत्वपूर्ण

रांची। बीजेपी के धनबाद एमएल राज सिन्हा ने सोमवार को रांची में सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। बीजेपी एमएलए ने सीएम से मटकुरिया और बैंकमोड़ फ्लाईओवर के जल्द निर्माण का आग्रह किया। उन्होंने सीएम को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज एंव हॉस्पिटल में आंकोलोजी, कार्डियाक एंव न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट को खोलने की मांगी की।

धनबाद के जज उत्तम आनंद मर्डर मामला: CBI कोर्ट ने खारिज की दोनों आरोपियों की बेल पिटीशन  

सीएम ने सभी बिंदुओ पर जानकारी लेने के बाद एमएलए को जल्द ही उन सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।राज सिन्हा ने बताया  कि बैंकमोड़ फ्लाईओवर के निर्माण में देरी से कारण शहर में दिन प्रतिदिन जाम की स्थिति काफी खराब होती जा रही है। इमटकुरिया में बनने वाले फ्लाईओवर के निर्माण होने से भी इसपर कुछ हद तक काबू पाया जा सकता है। लेकिन अफसरों की लेटलटीफी के कारण लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। इसलिए सीएम से मुलाकात कर लोगों की इस समस्या के बारे में अवगत कराया गया। जिस पर सीएम ने पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार को तलब कर दोनों योजनाओं की जानकारी मांगी। 

पथ निर्माण विभाग के सचिव ने बताया कि मटकुरिया फ्लाईओवर के लिए तकनीकी स्वीकृति दी जा सकी है। बैंकमोड़ फ्लाईओवर के निर्माण के लिए कंसल्टेंट एजेंसी का चयन कर लिए जाने की बात सचिव ने बताई। एमएलए ने ने बताया कि जीटी रोड के किनारे बसा धनबाद स्ट्रेटिजिकली काफी महत्वपूर्ण है। बंगाल के अलावा कोयलांचंल से अधिकांश वाहनों का परिचालन धनबाद और इसके आसपास के जिलों से ही होता है। इस कारण हमेशा रोड एक्सीडेंट होती रहती हैं। लेकिन धनबाद स्थित मेडिकल कालेज में न्यूरो,कार्डियाक और आंकोलोजी डिपार्टमेंट नहीं होने से कई पेसेंट की जान समय पर मेडिकल इलाज नहीं मिलने के कारण चली जाती है। इसलिए एसएनएमएमसीएच में इन तीनों डिपार्टमेंट की स्थापना के साथ इसमें योग्य डॉक्टर की बहाली भी कराने का आग्रह सीएम से किया गया। उन्होंने गंभीरता से विचार कर जल्द ही निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया।

सीएम से आग्रह किया कि अगर फंड की कमी है तो DMFT फंड से ही बना दिया जाय। एमएलए ने सीएम को याद दिलाया कि पिछली सरकार में आप नेता प्रतिपक्ष के रूप में मुझे इसपर सदन में अपने पूर्ण समर्थन दिया था। सीएम ने इस मामले में आश्वस्त किया।