धनबाद MP ढुलु महतो राष्ट्रपति से मिले, रामराज मंदिर के वार्षिकोत्सव में शामिल होने का दिया निमंत्रण
कोयला राजधानी धनबाद के श्री श्री रामराज मंदिर चिटाही धाम के वार्षिकोत्सव सह श्रीराम महायज्ञ की तैयारी जोरों पर है। चार फ़रवरी से 12 फ़रवरी तक आयोजित धार्मिक कार्यक्रम को एतिहासिक बनाने के लिए एमपी ढुलु महतो लगे हुए हैं।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के श्री श्री रामराज मंदिर चिटाही धाम के वार्षिकोत्सव सह श्रीराम महायज्ञ की तैयारी जोरों पर है। चार फ़रवरी से 12 फ़रवरी तक आयोजित धार्मिक कार्यक्रम को एतिहासिक बनाने के लिए एमपी ढुलु महतो लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें:West Bengal:क्लासरूम में कर ली शादी! स्टूडेंट ने महिला प्रोफेसर को माला पहनाकर मांग में भरा सिंदूर
आज राष्ट्रपति भवन, दिल्ली में माननीया राष्ट्रपति @rashtrapatibhvn श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से भेंट कर उन्हें श्रद्धा और भक्ति के महापर्व श्री श्री रामराज मंदिर, चिटाही धाम के वार्षिकोत्सव सह श्रीराम महायज्ञ में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया। #president #jaishriram pic.twitter.com/qyt9vJWsOu
— ढुलू महतो (@dhullu_mahto) January 30, 2025
एमपी ढुलु महतो ने गुरुवार को नई दिल्ली राष्ट्रपति भवन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले। उन्होंने श्री श्री रामराज मंदिर चिटाही धाम केवार्षिकोत्सव सह श्रीराम महायज्ञ में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र सौपा। महायज्ञ में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति को आमंत्रित किया।एमपी ने मौके पर औपचारिक बातचीत की और महायज्ञ के तैयारियों और धार्मिक कार्यक्रमों से अवगत कराया।
महायज्ञ के यजमान हैं एमपी ढुल्लू महतो व उनकी वाइफ सावित्री देवी
चार फरवरी से 12 फरवरी तक चलने वाले वार्षिक महोत्सव सह श्रीराम महायज्ञ के यजमान एमपी ढुल्लू महतो व उनकी वाइफ सावित्री देवी हैं। कार्यक्रम के पहले दिन चार फरवरी को भव्य सोभायात्रा निकाली जायेगी। इसमें कानपुर की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। पांच फरवरी को कोलकाता का विराट बंगला यात्रा का आयोजन किया गया है। छह फरवरी को दिन में श्री श्री रविशंकर का प्रवचन होगा। शाम को भक्ति जागरण में श्वाति मिश्रा प्रस्तुति देगी।
साधवी सरस्वती जी का प्रवचन सात फरवरी की शाम होगा। आठ फरवरी को विरोट कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास आयेंगे।भोजपुरी गायक पवन सिंह नौ फरवरी की भजन संध्या में भागा लेंगे। 10 व 11 फरवरी शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 12 फरवरी को गंगा आरती. आकर्षक विद्युत सज्जा व मनमोहन आतिशबाजी होगी।
आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी
एमपी ढुलु महतो नौ दिवसीय कार्यक्रम को बड़े पैमानेपर भव्य बनाने की तैयारी में लगे हैं। यज्ञ के दौरान बीजेपी के कई सेंट्रल मिनिस्टर व कुछ स्टेट के सीएम भी आ सकते हैं। एमपी कार्यक्रम को लेकर लगातार आमजनों के संपर्क में हैं। जिले में बीजेपी के सभी मंडल अध्यक्षों के माध्यम से जगह-जगह निमंत्रण कार्ड भेजा जा रहा है।