Dhanbad: बीसीसीएल व टाटा साइडिंग में रेलवे लाइनों के डायवर्जन को लेकर बैठक
आग और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र से बीसीसीएल व टाटा साइडिंग की कुल 13.537 किमी रेलवे लाइनों के डायवर्जन के लिए आज पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम श्री कमल किशोर सिन्हा की अध्यक्षता में डीआरएम कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई।
धनबाद। आग और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र से बीसीसीएल व टाटा साइडिंग की कुल 13.537 किमी रेलवे लाइनों के डायवर्जन के लिए आज पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम श्री कमल किशोर सिन्हा की अध्यक्षता में डीआरएम कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में दुग्दा हॉल्ट-दुग्दा वाशरी-जमुनियाटांड़ (0.871 किमी), जामाडोबा-मुनीडीह वाशरी-महुदा कनेक्शन (8.753 किमी), जामाडोबा-टिस्को-महुलबनी एरिया लिंक (0.422 किमी), महुदा-तालगोरिया-टाटा सिजुआ (2.491 किमी), जामाडोबा-तालगोरिया कनेक्शन के लिए महुदा बाईपास लाइन (1.0 किमी) के डायवर्जन के लिए तकनीकी व्यवहार्यता तथा विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही डायवर्सन के लिए प्रभावित रेलवे लाइनों, साइडिंग, सड़कों, ट्रांसमिशन लाइनों और जल आपूर्ति लाइनों का सर्वेक्षण करने, रेलवे लाइनों, साइडिंग जो आग और धंसाव से प्रभावित हैं या प्रभावित होने की संभावना है की पहचान करने, आग और धंसान से प्रभावित क्षेत्रों से एनएच-32, एसएच और डीबी सड़कों का मार्ग परिवर्तन करने को लेकर अध्ययन रिपोर्ट व योजना तैयार करने पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा, डीसी वरुण रंजन, बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, डीटी ऑपरेशन उदय अनंत कांवले, जेआरडीए के जीएम सिविल देवेंद्र महापात्रा, राइट्स के प्रतिनिधि सहित अन्य अफसर मौजूद थे।