Dhanbad : रणक्षेत्र बना म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन ऑफिस, से मारपीट, DMC कमिश्नर को घंटो बनाया बंधक, फजीहत

धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन व जमाडा ऑफिस मंगलवार को रणक्षेत्र बना रहा। म्यूनिशिपल कमिश्नर सह जमाडा के प्रभारी एमडी सत्येंद्र कुमार को जमाडा कर्मियों के आश्रितों ने छह घंटे तक ऑफिस में बंधक बनाये रखा।डीएमसी ऑफिस से निकलते समय कमिश्नर के साथ दुर्व्यवहार किया। कमिश्नर जब अपनी गाड़ी में बैठे, तो आश्रित गाड़ी के आगे लेट गये।  इनको हटाने के दौरान निगमकर्मी व आश्रितों के बीच जमकर मारपीट हुई।

Dhanbad : रणक्षेत्र बना म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन ऑफिस, से मारपीट, DMC कमिश्नर को घंटो बनाया बंधक, फजीहत
  • आज सफाई सहित सब काम ठप रखेंगे म्यूनिशिपल स्टाफ
  • 351वें दिन से धरना दे रहे जमाडा कर्मियों के आश्रितों का सब्र टूटा
  • आंदोलनकारियों के खिलाफ FIR
  • नियोजन को लेकर 22 फरवरी 2021 से धरना पर बैठे हैं जमाडाकर्मियों के आश्रित
  • डीएमसी कमिश्नर की  गाड़ी के सामने सड़क पर लेट गये आश्रित
  • आश्रितों को हटाने के क्रम में निगम कर्मियों के साथ हुई मारपीट

धनबाद। धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन व जमाडा ऑफिस मंगलवार को रणक्षेत्र बना रहा। म्यूनिशिपल कमिश्नर सह जमाडा के प्रभारी एमडी सत्येंद्र कुमार को जमाडा कर्मियों के आश्रितों ने छह घंटे तक ऑफिस में बंधक बनाये रखा।डीएमसी ऑफिस से निकलते समय कमिश्नर के साथ दुर्व्यवहार किया। कमिश्नर जब अपनी गाड़ी में बैठे, तो आश्रित गाड़ी के आगे लेट गये।  इनको हटाने के दौरान निगमकर्मी व आश्रितों के बीच जमकर मारपीट हुई।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: हाइ स्पीड कार चला रही सेंट्रल हॉस्पिटल की क्लर्क ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, कोमा में है जख्मी 

कमिश्नर की फजीहत से आक्रोशित निगमकर्मी धरना स्थल पहुंचे

लुबी सकुर्लर रोड पर लगभग 15 मिनट तक दोनों ओर से धक्का-मुक्की होती रही। पुलिस के बीच-बचाव करने के बाद मामला शांत हुआ। इस मामले को लेकर म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन ने जमाडा कर्मियों के आश्रितों के खिलाफ सदर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करायी है।  कमिश्नर की फजीहत होता देखकर डीएमसी के स्टाफ भी उग्र हो गये। वो लोग जमाडा कर्मियो केआश्रितों के धरना स्थल पहुंचे और टेंट हटाने को कहा। इस दौरान वहां तैनात पुलिस व निगमकर्मी के बीच नोक-झोंक भी हुई। इसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर सह धनबाद थानेदार मौके पर पहुंचे और निगम कर्मियों को शांत कराया।

DMC ऑफिस के सामने छह घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा
म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन ऑफिस के सामने साढ़े छह घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। जमाडा कर्मियों के आश्रितों का दल . सुबह 11: 30 बजे जमाडा के प्रभारी एमडी सह म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन के एमडी से मिलने पहुंचे। वो लोग मेन गेट पर बैठ गये।  किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया गया। म्यूनिशिपल के स्टाफ ने दो बार ऑफिस में घुसने की कोशिश की, धक्का-मुक्की भी हुआ, लेकिन वो अंदर नहीं जा सके। आंदोलनकारियों का कहना था कि जब तक जमाडा एमडी आकर उन लोगों से वार्ता नहीं करेंगे, किसी तो अंदर जाने नहीं दिया जायेगा। मौके पर पहुंची पुलिस आंदोलनकारियों का उग्र रूप देखकर दोपहर तीन बजे निगमकर्मियों ने फिर ऑफिस में जाने की कोशिश की, लेकिन जाने नहीं दिया गया। इस दौरान निगमकर्मियों व पुलिस के बीच नोक-झोंक भी हुई। नगर निगम ने वीडियो फुटेज के आधार पर ऑनलाइन एफआइआर कराया है। डीएमसी कमिश्नर ने कहा कि वीडियो फुटेज में स्पष्ट है कि आश्रितों के साथ कुछ असामाजिक तत्व भी थे। पुलिस उन असामाजिक तत्वों को पकड़े और कार्रवाई करे।


मेरे ऊपर जानलेवा हमला हुआ : म्यूनिशिपल कमिश्नर
म्यूनिशिपल कमिश्नर सह जमाडा के प्रभारी एमडी सतेंद्र कुमार ने कहा कि जमाडा में प्राधिकार कार्यरत नहीं है। जब भी नियोजन देगा, प्राधिकार देगा। एमडी के पास नियोजन देने की शक्ति नहीं है। जमाडा के आश्रितों की जो मांग है, उसे मुख्यालय भेज दिया गया है।नियोजन मामले में कई बार आश्रितों से वार्ता हो चुकी है। एक ही चीज के लिए बार-बार मिलना न्यायोचित नहीं है।धरना पर आश्रितों के साथ आज कुछ असामाजिक तत्व भी बैठे हुए थे। ऑफिस से निकलने के क्रम में उनपर जानलेवा हमला का प्रयास किया गया। वो म्यूनिशिपल स्टाफ के सहयोग से सही सलामत घर गये। नगर निगम सभी विभागों को सहयोग करता है, लेकिन हमें सुरक्षा नहीं मिली।
आज से सफाई सहित सभी काम ठप रखेंगे निगमकर्मी
म्यूनिशिपल कमिश्नर के साथ दुर्व्यवाहर व पुलिस प्रशासन व एसडीएम पर असहयोग का आरोप लगाते हुए नगर निगम कर्मियों ने बुधवार से सफाई के साथ सभी काम ठप रखने का निर्णय लिया है। नगर निगम कर्मियों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन की ओर से किसी तरह का सहयोग नहीं मिला। जमाडा कर्मी के आश्रित साढ़े छह घंटे तक मेन गेट बंद रखे थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने नहीं हटाया। श्रितों को हटाने के लिए एसडीएम को लिखित देने के साथ साथ फोन पर भी कहा गया लेकिन उनका भी सहयोग नहीं मिला। ऐसे में बुधवार से नगर निगम शहर की सफाई के साथ अन्य कार्य भी ठप रखेगा।
351 दिनों से धरना दे रहे हैं जमाडा के आश्रित, 28 को करेंगे आत्मदाह 
जमाडा कर्मी के आश्रित नियोजन को लेकर 351 दिनों से मेन गेट पर धरना दे रहे हैं। धरना को 22 फरवरी को एक साल पूरा हो जायेगा। जमाडाकर्मियों के आश्रितों ने कहा है कि जब तक नियोजन नहीं होगा, धरना जारी रहेगा। ऐसा नहीं होने पर वो 22 को शहर में जुलूस निकालेंगे। 28 फरवरी को आत्मदाह करेंगे।