धनबाद:अवैध संबंध में हुई थी आरके ट्रांसपोर्ट के स्टा्फ मोहित श्रीवास्तव की मर्डर, दो अरेस्ट, स्विफ्ट डिजायर जब्त
बीससीएल की एना प्रोजेक्ट में काम करने वाली आउटसोर्सिंग कंपनी आरके ट्रांसपोर्ट के स्टाफ मोहित श्रीवास्तव का मर्डर मर्डर अवैध संबंध के कारण हुआ था। गिरिडीह पुलिस ने मर्डर केस का खुलासा कर दो आरोपी धनबाद जिले के ईस्ट बसुरिया ओपी के सारीटांड़ निवासी सुदर्शन राम के पुत्र पप्पू कुमार व भूली के विवेक शर्मा को अरेस्ट किया है।
- गिरिडीह पुलिस ने किया उदभेदन
- निमियाघाट में मिली थी बॉडी
धनबाद। बीससीएल की एना प्रोजेक्ट में काम करने वाली आउटसोर्सिंग कंपनी आरके ट्रांसपोर्ट के स्टाफ मोहित श्रीवास्तव का मर्डर मर्डर अवैध संबंध के कारण हुआ था। गिरिडीह पुलिस ने मर्डर केस का खुलासा कर दो आरोपी धनबाद जिले के ईस्ट बसुरिया ओपी के सारीटांड़ निवासी सुदर्शन राम के पुत्र पप्पू कुमार व भूली के विवेक शर्मा को अरेस्ट किया है। एक स्वीफ्ट डिजायर कार भी जब्त की गयी है। गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।
मोहित की बॉडी 30 मार्च को निमियाघाट पुलिस स्टेशन एरिया के लालबाजार स्थित एनएच-2 के बगल में मिली थी। बगोदर डीएसपी मनोज कुमार व निमियाघाट के थाना प्रभारी विकाश पासवान ने इस ब्लाइंड मर्डर केस की खुलासे को लेकर छानबीन कर रहे थे। एसपी ने बताया कि डीएसपी के लीडरशीप में स्रपेशल टीम मामले की छानबीन कर रही थी। टेक्नीकल अनुसंधान में मर्डर के तार मृतक के संपर्क के लोगों से जुड़े होने की जानकारी मिली।
मोबाइल कॉल डिटेल से मिला सुराग
मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर धनबाद जिले के ईस्ट बसुरिया ओपी के सारीटांड़ निवासी सुदर्शन राम के पुत्र पप्पू कुमार व भूली के विवेक शर्मा को कस्टडी में लेकर पूछताछ की गयी। पुलिस पूछताच में पप्पू ने स्वीकार किया कि उसकी पत्नी के साथ मोहित का अवैध संबंध था। इस कारण वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी मर्डर कर दी। दोनों की निशानदेही पर मर्डर में उपयोग में लायी गयी कार व लोह का सबल बरामद किया गया।
मोहित की मर्डर को लेकर एना प्रोजेक्ट में हुआ था बवाल
मोहित आरके ट्रांसपोर्ट में हाजिरी बाबू था। वह 29 मार्च की रात एना प्रोजेक्ट में ड्यूटी के दौरान ही छुट्टी लेकर गया तो लौटा नहीं।उसका मोबाइल ऑफ मिल रहा था। निमियाघाट में 30 मार्च को उसकी बॉडी मिली थी। मोहित के परिजन व मुहल्ले के लोग बॉडी लेकर एक मार्च को एन प्रोजेक्ट पहुंचकर मुआवजे को लेकर प्रदर्शन किया था।आरके ट्रांसपोर्ट का काम बंद कराया था। इस दौरान झरिया इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने पीड़ित परिजनों की जमकर पिटाई की थी। भद्दी-भद्दी गालियां दी थी। इसका वीडीओ वायरल होने के बाद इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया था।