धनबाद: रामकनाली में इलिगल माइनिंग के दौरान मलबा में दबने से एक की मौत,तीन जख्मी
रामकनाली ओपी एरिया में इलिगल माइनिंग के दौरान मलवे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। तीन के गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना है।
धनबाद। रामकनाली ओपी एरिया में इलिगल माइनिंग के दौरान मलवे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। तीन के गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना है।
रामकनाली ओपी एरिया के बुटू बाबू बंग्ला के पास इलिगल माइनिंग के दौरान मलवा गिर गया जिससे मौके पर ही एक की मौत हो गई। तीन लोग मलवे में दबकर जख्मी हो गये। घटना के बाद इलिगल माइनिंग करने वाले अन्य लोग भाग निकले। मौके पर अंदर में काफी मात्रा में कोयला और ओबी का मलवा गिरा हुआ है। घटनास्थल पर चप्पल, कोयला खुदाई करने वाला गईंता, झोड़ा और कोयले से भरा दर्जनाधिक बोरा और कई खाली बोरे पड़े थे। मुहाने से बाहर पत्थर पर खून के छींटे दिख रहे हैं।
लोकल लोगों का कहना है कि घटना सुबह नौ बजे वेस्ट मोदीडीह कोलियरी के अंबे माइनिंग आउट सोर्सिंग पैच एरिया में बुटू बाबू बंग्ला के पास दर्जनों लोग इलिगल माइनिंग कर रहे थे। अचानक ऊपर से मलवा गिर जाने से एक व्यक्ति दब गया। आनन फानन में सहयोगियों ने मलवे से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।घटना में तीन अन्य जख्मी हो गए जिन्हें लेकर उनके सहयोगी भाग निकले। घायलों का इलाज किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में कराये जाने की बात कही जा रही है। वहीं गुपचुप ढंग से मृतक के बॉडी का अंतिम संस्कार किये जाने की बात भी सामने आई है। ओझा बगान के पास एक बॉडी को जलाते देख वहां मौजूद लोगों से पूछने पर बताया कि बीमारी से मौत हुई है। मृतक सलानपुर का रहने वाला बताया जाता है। उसका नाम और अन्य जानकारी देने से लोग परहेज कर रहे हैं। इस मामले में रामकनाली ओपी प्रभारी वीके चेतन का कहना है कि उन्हें ऐसी किसी घटना की सूचना नहीं मिली है।
सालानपुर माइंस को बीसीसीएल ने बंद किया, पीछे से तस्करी
बीसीसीएल मैनेजमेंट ने सालानपुर कोलयरी के तीन और पांच नंबर अंडरग्राइंड्स माइंस को बंद कर दिया है। लेकिन उसके पीछे कुछ ही दूरी पर मुहाना खोलकर लोग इलिगल माइनिंग कर रहे है। महिला और पुरुष दोनों इलिगल माइनिंग करते हैं। पुरुष माइंस के अंदर प्रवेश कर कोयला काटते है, जबकि महिलाएं और बच्चे कोयला बटोर कर बोरे में भरते हैं। युवा टोटो, बाइक और अन्य वाहनों में कोयला को लादकर ले जाते हैं। यहां अलग-अलग जगहों पर कई मुहाने हैं। लोग जान जोखिम में डालकर लोग खदानों में घुसकर कोयला काटते देखे जा रहे हैं। एरिया में कई बार इलिगल माइनिंग के कारण हादसे के कारण लोगों की जान चली गई है।