धनबाद: राज सिन्हा की पहल पर भागा रेल फाटक खोलने का आश्वासन, MP व MLA ने पूर्व पार्षद का अनशन तुड़वाया
आद्रा रेल डिविजन के अंतर्गत फुसबांग्ला में ओवरब्रिज निर्माण के नाम पर 14 माह से बंद फाटक एक माह के अंदर खोल दिया जायेगा। आद्रा डीआरएम ने धनबाद एमएलए राज सिन्हा को इस संबंध में पत्र लिखा है। एमपी पीएन सिंह व एमएलए श्री सिन्हा ने रेलवे फाटक खोलने को लेकर पिछले पांच दिनों से आमरण अनशन पर बैठे पूर्व पार्षद मनोज साव का अनशन तुड़वाया।
- DRM ने MLA को पत्र लिखकर एक माह में फाटक खोलवाने का दिया आश्वासन
धनबाद। आद्रा रेल डिविजन के अंतर्गत फुसबांग्ला में ओवरब्रिज निर्माण के नाम पर 14 माह से बंद फाटक एक माह के अंदर खोल दिया जायेगा। आद्रा डीआरएम ने धनबाद एमएलए राज सिन्हा को इस संबंध में पत्र लिखा है। एमपी पीएन सिंह व एमएलए श्री सिन्हा ने रेलवे फाटक खोलने को लेकर पिछले पांच दिनों से आमरण अनशन पर बैठे पूर्व पार्षद मनोज साव का अनशन तुड़वाया।
धनबाद: रामकनाली में इलिगल माइनिंग में मलबा में दबने से एक की मौत,तीन जख्मी
एमएलए राज सिन्हा ने बुधवार को आमरण स्थल पर पहुंचे और आम जनता को होने वाली परेशानी को देखते हुए आद्रा डीआरएम मनीष कुमार से बातचीत की। उन्होंने धनबाद डीसी संदीप कुमार, नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार और डीआरएम मनीष कुमार तीनों को फोन कर रेलवे फाटक के ऊपर निर्माण होने वाले ओवरब्रिज के कार्य को आगे बढ़ाने. फाटक के पास गड्ढे को भरवा कर आवागमन सुचारू कराने की मांग की। आद्रा डीआरएम ने तकनीकी करवाई को पूरा करते हुए 10 से 15 दिन के भीतर सड़क चालू करने का आश्वासन दिया। धनबाद एमपी पीएन सिंह और एमएलएक राज सिन्हा गुरुवार को अनशन स्थल पर पहुंचकर आंदोलन कर रहें लोगों को संबोधित किया। राज सिन्हा ने जूस पिलाकर मनोज साव का अनशन समाप्त कराया। डीआरएम मनीष कुमार के द्वारा वाट्सएप्प पर भेजे गये प्रेस विज्ञप्ति के पत्र को दिखाया।
उल्लेखनीय है कि बुधवार की देर रात ही आद्रा डीआरएम ने एक लिखित प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि गोमो खंड के जामाडोबा भागा स्टेशन के मध्य समपार फाटक संख्या AM 34 किलोमीटर 323/15- 16 को आरओबी निर्माण के लिए बंद कर दिया गया था, आरोपी के एलाइनमेंट में झमाडा की पाइप लाइन होने के कारण आरओबी निर्माण कार्य रोकना पड़ा। ROB के संरेखण में JHAMDA की अंतर्निहित लिंक पाइप लाइन के कारण आरओबी के निर्माण में काफी समय लग सकता है। उपरोक्त के मद्देनजर रेलवे द्वारा रेलवे क्रॉसिंग गेट को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है।सभी औपचारिकतायें पूरी करने के बाद एक माह के भीतर समपार फाटक को फिर से खोल दिया जायेगा।
धनबाद के बीजेपी एमएलए राज सिन्हा के द्वारा अपने विधानसभा एरिया से बाहर जनसमस्याओं को समाधान को लेकर एक्टिव रहते हैं। फूसबंगाल में पहुंच आंदोलन को ताकत देने व समाधान करने की खूब चर्चा हो रहीं है। जनहित से जुड़े सवालों पर लगातार मुखर होने व ख़ुद पहल करने के लिये जमकर सराहना हो रही है।