धनबाद: ब्लॉक टू प्रोजेक्ट एरिया में इलिगल माइनिंग के दौरान मलबे में दबने से एक की मौत
कोयला राजधानी धनबाद में बीसीसीएल ब्लॉक टू ओसीपी के एरिया में शुक्रवार की सुबह इलिगल माइनिंग के दौरान मलबे में दब जाने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बांसजोड़ा के दशरथ रवानी के रूप में हुई है। हादसे में कई लोग बाल-बाल बचकर मौके से भागे हैं।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में बीसीसीएल ब्लॉक टू ओसीपी के एरिया में शुक्रवार की सुबह इलिगल माइनिंग के दौरान मलबे में दब जाने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बांसजोड़ा के दशरथ रवानी के रूप में हुई है। हादसे में कई लोग बाल-बाल बचकर मौके से भागे हैं।
यह भी पढ़ें:झारखंड: पंकज मिश्रा का खास सहयोगी बच्चू यादव छह दिनों की ED रिमांड पर
बताया जाता है कि हादसा सुबह लगभग छह बजे हुआ। प्रोजेक्ट एरिया में दर्जनों लोग इलिगल माइनिंग में लगे हुए थे। इस दौरान उपर से एक बड़ा चट्टान गिर गया, जिसके नीचे दबने से दशरथ रवानी की मौत हो गई। वहीं कई अन्य लोग बाल-बाल बच गये। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। आस पास के गांवों से से भी काफी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गये। काफी मशक्कत कर मलबे से क्षत-विक्षत हालत में बॉडी को निकाला। शव के चिथड़े उड़ गये थे। पुलिसिया कार्रवाई के डर से लोग शव को लेकर भाग निकले।
इलिगल माइनिंग के दौरान हादसे की घटना बाघमारा और खरखरी ओपी के बोर्डर एरिया की बताई जा रही है। घटनास्थल पर काफी देर तक मांस के कई टुकड़े पड़े थे। जहां-तहां पड़े खून के छींटे हादसे की गवाही दे रहे हैं। कोयले से भरी और खाली बोरियां, टोकरी, गैलन में भरा पानी आदि भी घटनास्थल पर मौजूद है। हादसे के बाद दो घंटे तक सबूत मिटाने का खेल चलता रहा, लेकिन ना तो पुलिस मौके पर पहुंची और ना ही बीसीसीएल अफसर। घटनास्थल पर मौजूद कुछ सफेदपोश मोबाइल से घटनास्टल की फोटो लेने से लोगों को रोक रहे थे।