धनबाद: पेट्रोल के प्राइस 100 रुपये के पार, डीजल भी सेंचुरी के करीब तैयार, पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो को खिलाया लड्डू
कोयला राजधानी धनबाद में पहली बार पेट्रोल की प्राइस प्रति लीटर 100 रुपये के पार पहुंच गई है। धनबाद में पेट्रोल की कीमत रविवार को जहा 100. 29 रुपये हो गई, वही डीजल इससे केवल 50 पैसे कम यानी 99. 79 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन
- युवकों ने पक्ष-विपक्ष को बताया निकम्मा
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में पहली बार पेट्रोल की प्राइस प्रति लीटर 100 रुपये के पार पहुंच गई है। धनबाद में पेट्रोल की कीमत रविवार को जहा 100. 29 रुपये हो गई, वही डीजल इससे केवल 50 पैसे कम यानी 99. 79 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
धनबाद: सिंह मेंशन व रघुकुल में गहरी हुई दुश्मनी की खाई, रागिनी बोलीं-साथ होने की कोई गुंजाइश नहीं
पेट्रोल की प्राइस में शनिवार को जहां 30 पैसे की वृद्धि हुआ, वहीं डीजल की प्राइस प्रति लीटर 46 पैसे बढ़ी। हालांकि रविवार को थोड़ी कमी हुई। पेट्रोल के भाव घटकर 100.02 रुपये प्रति लीटर हो गये। दूसरी ओर डीजल के भाव में बढ़ोतरी देखी गई। डीजल के भाव 99.77 रुपये प्रति लीटर हो गये। आने वाले दिनों में डीजल के भाव 100 रुपये के पार जाने की संभावना हैं। धनबाद के युवकों ने पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में वृद्धि का रविवार को विरोध किया। सेंट्रल गवर्नमेंट के साथ-साथ विपक्ष पर भी निशाना साधा।
धनबाद शहर में शनिवार को प्रति लीटर पेट्रोल 100.14 रुपये की दर से बिका। अधिकतर पेट्रोल पंपों में अभी भी पेट्रोल प्रति लीटर सौ रुपये से कम ही है। पेट्रोल पंप संचालकों ने बताया कि शहर के बाहर ही प्रति लीटर पेट्रोल की प्राइस 100 रुपये से पार पहुंची है। ऐसा ट्रांसपोर्टिंग खर्च बढऩे के कारण हुआ है। उन्होंने बताया कि इसी कारण एनएच-2 के अधिकतर पेट्रोल पंप में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। उन्होंने बताया कि जिस तरह से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, ऐसे में अगले तीन-चार दिनों में डीजल भी सौ रुपये प्रति लीटर पहुंच जायेगा। स्टेट में शनिवार को प्रति लीटर पेट्रोल की सबसे अधिक कीमत गढ़वा में रही। यहां पेट्रोल प्रति लीटर की कीमत 102.50 रुपये तो डीजल प्रति लीटर की कीमत 102 रुपये रही। वहीं स्टेट के चार जिलों को छोड़कर बाकी 20 जिलों में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत सौ रुपये के पार पहुंच गई है।
पेट्रोल की शतकीय पारी पर बल्ला लेकर युवकों ने बांटी मिठाईयां
धनबाद जिले में पेट्रोल के दाम सौ के पार पहुंचते ही समाजसेवी शशि पांडेय के नेतृत्व में रविवार को युवाओं ने धनबाद में पेट्रोल के सेंचुरी प्राइस 100 रुपए के पार होने पर रणधीर वर्मा चौक और ग्रीनव्यू पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन किया। हीं, लोगों का मुंह मीठा कराया गया। युवाओं ने कहा कि अब तक दूसरे राज्यों में ही सुनने को मिल रहा था की पेट्रोल की कीमत 100 रुपये है। अब धनबाद के लोगों के बीच 100 का आंकड़ा पहुंचते हैं आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
नरेंद्र मोदी की फोटो को खिलाई मिठाई
युवक हाथो में बल्ला और दूसरे हाथ में मिठाई लिए थे। जिस प्रकार सेंचुरी पूरा होने पर बैंट्समैन का दर्शक अभिनंदन करते हैं उसी प्रकार अब हम पेट्रोल का सेंचुरी पूरा होने पर सेंट्रल गवर्नमेंट का अभिनंदन करते हैं। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी, विपक्ष के नेताओं, एवं धनबाद के एमपी के फोटो को मिठाई भी खिलाई गई। मौके पर शशि पांडेय ने कहा कि जब मोदी जी सीएम थे तो कहा करते थे कि तत्कालीन केंद्र सरकार ने दाम बढ़ाए हैं अब ठीकरा दूसरों पर फोड़ रहे हैं साथ ही पूरा विपक्ष भी इस मुद्दे पर नाकाम रहा है। स्टेट गवर्नमेंट भी जनता को कोई राहत नहीं दे रही है। इस अवसर पर लोगों के बीच मिठाइयां खिलाई गई। मौके पर नीरज पाठक राकेश झा, मनीष कुमार, लवकुश, काजल, अमित, मनोज, मुरारी, विनीत, सहित दर्जनों युवा उपस्थित थे।
पहली जनवरी'2016 को जहां पेट्रोल की कीमत थी, केवल 58. 06 रुपये ,वही यह 17 अक्टूबर '21 को हो गई है 100. 29 रुपये प्रति लीटर। इसी प्रकार डीजल पहली जनवरी' 2016 को मिल रहा था 48. 05 रुपये वही ,17 अक्टूबर '21 को इसका मूल्य बढ़कर हो गया 99. 79 रुपये प्रति लीटर।
झारखंड में वैट काफी ज्यादा
झारखंड गवर्नमेंट सरकार पेट्रोल से अधिक वैट डीजल पर वसूलती है। झारखंड में पेट्रोल पर 17. 56 रुपये वैट है ,वही डीजल पर 1- पैसे अधिक 17. 66 रुपये वैट है। सेंट्रल गवर्नमेंट ने टैक्स को बढ़ाकर जहां 32 प्रतिशत कर दिया है। स्टेट गवर्नमेंट डीजल पर 17. 66 रूपये और पेट्रोल पर 17. 56 रुपये वैट ले रही है। स्टेट गवर्नमेंट दो साल पहले तक वैट पैर 2. 50 रुपये की छूट देती थी। लेकिन अभी यह बंद है।वैट स्थिर नहीं है। यह 22 परसेंट तक पहुंच जाता है।
जनवरी 2019 से ऐसे महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
पहली जनवरी 2019 को धनबाद में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 67. 89 रुपये थी ,वही डीजल प्रति लीटर 63. 84 रुपये थी। एक साल बाद पहली जनवरी 2020 को पेट्रोल प्रति लीटर 73.10 रूपये और डीजल प्रति लीटर 69. 53 रुपये हो गया। जनवरी 2021 को पेट्रोल की कीमत बढ़ते बढ़ते प्रति लीटर 82. 83 रूपये और डीजल की कीमत 78. 20 रूपये हो गई।