Dhanbad: प्रिंस खान गैंग पर पुलिस का बड़ा प्रहार,हथियार और बम सहित 12 अपराधी गिरफ्तार

धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया, हथियार, बम और नकदी बरामद। गिरोह के रंगदारी और फायरिंग मामलों का पर्दाफाश।

Dhanbad: प्रिंस खान गैंग पर पुलिस का बड़ा प्रहार,हथियार और बम सहित 12 अपराधी गिरफ्तार
पुलिस की बड़ी सफलता।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। पुलिस की विशेष टीम ने भगोड़े प्रिन्स खान गैंग के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार प्रेस कांफ्रेस में मीडिया को दी। बताया कि पकड़े गये अपराधी शहर में रंगदारी और जबरन उगाही की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे तभी गुप्त सूचना के आधार पर इन्हे गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: धनबाद में पुलिस और प्रिंस खान गैंग के बीच एनकाउंटर, कुख्यात अपराधी भानु मांझी को लगी गोली

पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार, जिंदा कारतूस, दो देशी बम, नकदी और दो मोटरसाइकिल बरामद की। गिरफ्तार अपराधियों में शूटर, तकनीकी सहयोगी और वित्तीय प्रबंधक शामिल हैं। इनमें सुरज तांडी, आशीष कुमार सिंह, तौकिर राजा, अफरिदी राजा, लक्की विशाल, पवन कुमार सिंह, रितिक विश्वकर्मा, अमन कुमार गुप्ता, विक्रम साव, आकाश वर्णवाल, तौकिल अंसारी और अभिषेक पांडे शामिल हैं।
गिरफ्तार अपराधियों ने राजगंज के पेट्रोल पंप पर फायरिंग की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने उनके हथियार और अन्य साक्ष्य भी बरामद किए। गिरोह के वित्तीय प्रबंधकों को भी गिरफ्तार किया गया, जो अवैध कमाई को विभिन्न खातों में ट्रांसफर करते थे। एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि यह अभियान गिरोह की रीढ़ तोड़ने और धनबाद में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से चलाया गया। गिरोह के आर्थिक स्रोत, शूटर नेटवर्क और हथियार तस्करी चैनल को समाप्त करने में यह कार्रवाई बड़ी सफलता है।
पुलिस की इस कार्रवाई से कई संभावित वारदात टल गई हैं। बैंकमोड़ और कतरास थाना क्षेत्र में अलग-अलग छापेमारियों के दौरान भी हथियार, बम और वित्तीय साक्ष्य बरामद किये गये। गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
गिरोह के गिरफ्तार 12 अपराधियो में प्रिन्स खान के शूटर, समर्थक और अवैध रकम को ठिकाने लगाने वाले गुर्गे इस बार पुलिस के हथे चढ़े हैँ। इसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, कुछ जिंदा कारतूस के साथ लगभग 32 हज़ार रुपये भी बरामद किया है। पकड़े गये अपराधियों ने हाल ही में राजगंज के एक पेट्रोल पम्प पर बम्बाजी की वारदात को अंजाम दिया था, यह गिरोह पहले भी कई अन्य घटनाओं में शामिल रहा है। गिरफ्तार अपराधियों में जमशेदपुर के भानु मांझी गिरोह के सदस्य भी शामिल हैँ। गिरोह के सरगना समेत अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई जारी है।