Dhanbad : पुलिस सब इंस्पेक्टर ने साइड नहीं मिलने पर स्टूडेंट को पीटा, ग्रामीणों ने किया घेराव, माफी मंगवायी
कोयला राजधानी धनबाद के बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत के बिराजपुर गांव में बुधवार की शाम पुलिस सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार ने साइड नहीं देने पर एक स्टूडेंट को पीट दिया। गोली मारने की धमकी। सब इंस्पेक्टर की हरकत से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा किया। कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण सब इंस्पेक्टर के ससुराल के घर के बाहर धरना पर बैठ गये। फजीहत होते देख अंतत: सब इंस्पेक्टर ने अपनी गलीत के लिए माफी मांगी। इसके बाद मामला समाप्त हुआ।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत के बिराजपुर गांव में बुधवार की शाम पुलिस सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार ने साइड नहीं देने पर एक स्टूडेंट को पीट दिया। गोली मारने की धमकी। सब इंस्पेक्टर की हरकत से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा किया। कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण सब इंस्पेक्टर के ससुराल के घर के बाहर धरना पर बैठ गये। फजीहत होते देख अंतत: सब इंस्पेक्टर ने अपनी गलीत के लिए माफी मांगी। इसके बाद मामला समाप्त हुआ।
यह भी पढ़ें:New Delhi: झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर से मिले प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर व अशोक सिंह
हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ निवासी पुलिस सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार चाइबासा में पोस्टेड हैं। उपेंद्र कुमारका ससुराल मधुगोड़ा-बिराजपुर है। सब इंस्पेक्टर हजारीबाग से अपनेी कार (जेएच 02 बीडी 0676) से ससुराल आ रहे थे। इस दौरान खरनी, बिराजपुर सड़क में बाइक से आ रहे बिराजपुर निवासी स्टूडेंट प्रसन्नजीत कुमार पांडेय को ओवरटेक करने साइड देने के लिए हाॅर्न बजाया। रोड सकरी होने के कारण स्टूडेंट सााइड नहीं दे पाया। इससे नाराज सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार ने बाइक को ओवरटेक कर बिराजपुर मोड़ में स्टूडेंट को रोक दिया। कार से उतर कर सब इंस्पेक्टर ने स्टूडेंटकी जमकर पिटाई कर दी। गोली मार देने की धमकी दी।
सब इंस्पेक्टर द्वारा स्टूडेंट की पिटाई की सूचना मिलने के बाद दर्जनों ग्रामीण युवक बिराजपुर बाजार पहुंचे। युवकों का दल सब इंस्पेक्टर को खोजने लगे। पता चला कि सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार अपने ससुराल में है। आक्रोशित युवकों काा दल सब इंस्पेक्टरके ससुराल पहुंच उन्हें घर से निकालने की मांग करने लगे।, घटना की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आक्रोशित युवकों को समझा- बुझा रही थी। इस बीच हरिजन टोला बिराजपुर के एक ट्रैक्टर ड्राइवर भी पहुंचा और सब इंस्पेक्टर पर मारपीट करने का आरोप लगाने लगा। मौके पर लगभग दो घंटे तक हंगामा होता रहा। आक्रोशित ग्रामीण किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे।
धरने पर बैठा युवकों का दल
स्टूडेंट के साथ मारपीट करने वाले पुलिस सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशित युवकों का दल उनके ससुराल के घर के बाहर धरना पर बैठ गया। ग्रामीणों ने बरवाअड्डा पुलिस से कहा कि जब तक सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी यहां से नहीं हटेंगे। दो घंटे तक चले हो, हंगामा के बाद लोकल गणमान्य लोगों के समझाने- बुझाने पर आक्रोशित ग्रामीण युवक नरम पड़े। युवकों ने शर्त रखी की सब इंस्पेक्टर को सभी के सामने माफी मांगनी होगी। इसके बाद सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार बाहर निकले और ग्रामीणों के सामने स्टूडेंट से माफी मांगी। इसके बाद सभी अपने-अपने घर वापस लौट गये.