धनबाद: लाला खान मर्डर केस में पूनम पासवान अरेस्ट, लोयाबाद से रिवाल्वर बरामद
बैंक मोड पुलिस स्टेशन एरिया के नया बाजार निवासी जमीन कारोबारी व स्कूल संचालक लाला खान मर्डर मामले में पुलिस ने क्रिमिनल पूनम पासवान को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।केंदुआडीह पुलिस स्टेशन एरिया के नीमतल्ला केंदुआडीह पूनम को रविवार को ही पकड़ा गया था।
- Gangs of Wasepur की ओर बढ़ रही है पुलिस इन्विस्टीगेशन
धनबाद। बैंक मोड पुलिस स्टेशन एरिया के नया बाजार निवासी जमीन कारोबारी व स्कूल संचालक लाला खान मर्डर मामले में पुलिस ने क्रिमिनल पूनम पासवान को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।केंदुआडीह पुलिस स्टेशन एरिया के नीमतल्ला केंदुआडीह पूनम को रविवार को ही पकड़ा गया था।
एसएसपी की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार के पूनम के बयान के आधार पर लोयाबाद एकड़ा बस्ती के डिस्को उर्फ प्रेमचंद महतो के घर से एक रिवाल्वर की बरामद की गई। पूनम द्वारा पूछताछ के क्रम में मर्डर मामले में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। इस आधार पर कार्रवाई की जा रही है
सिटी एसपी तथा अन्य सीनीयर पुलिस अफसरों ने पूनम से घंटों पूछताछ किया है। पूछताछ में पुलिस कई चौंकाने जानकारी मिली है। इन्विस्टिगेशन प्रभावित होने के कारण पुलिस ने मीडिया को अभी तक पूनम के गैंग से जुड़े या किसी के इशारे पर मर्डर किये जाने की बात सार्वजनिक नहीं कर रही है। सोर्सेज का कहना है कि पूनम का गैंग्स से संपर्क की बात समाने आ रही है। पूनम के मोबाइल कॉल डिटेल व उससे पूछताछ में मिली जानकारी का पुलिस सत्यापन कर रही है।
वासेपुर में जब्बार मस्जिद के समीप दिनदहाड़े 12 मई को जमीन कारोबारी लाला खान की गोली मारकर मर्डर कर दी थी। क्रिमिनल रेलवे लाइन के किनारे दो बाइक को लावारिस अवस्था में छोड़कर फरार हो गये थे। मामले में लाला खान के साले की कंपलेन पर मामले में मिस्टर खान, राजू झड़ी समेत अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज है।
सीसीटीवी फुटेज से अहम जानकारी
आजादनगर में मदर हलीमा स्कूल का संचालन करने के साथ जमीन का कारोबार करने वाले लाला खान की मर्डर का कारण जमीन और उससे हुई कमाई है। पुलिस आश्वस्त है कि लाला की मर्डर के सारे सुराग वासेपुर में ही है। रमजान के पाक महीने में लाला को मारने की साजिश रचने वाला वासेपुर का है। कई सालों से किसी न किसी परिवार की ईद खराब करने के लिए वासेपुर में मर्डर हो रही है। कई सीसीटीवी फुटेज ने पुलिस को मर्डरर के बारे में सुराग दिए हैं।
बताया जाता है कि लाला खान ने भूली मौजा में हाल में 38 एकड़ जमीन का सौदा तय किया था। इतनी बड़ी जमीन लेने में नाम आने के बाद लाला खान कई लोगों की निगाहों में आ चुके थे। जमीन के कारोबार पर कुछ आपत्ति भी हुई थी तो लाला सामने आये थे। भूली पुलिस को भी इस बाबत जानकारी मिली थी। हालांकि, लाला खान का व्यक्तिगत व्यवहार ऐसा था कि पुलिस भांप नहीं पाई कि उन्हें मारा भी जा सकता है। वासेपुर में जमीन के कारोबार में गैंग्स की भी दखल है। मिस्टर भी अप्रत्यक्ष रुप से जमीन कारोबार से जुड़ा रहा है। पुलिस की जांच में मिस्टर व गोपी समेत कई लोग भी हैं।