धनबाद: इलिगल माइनिंग एवं कोयला चोरी रोकना प्राथमिकता: डीसी
समाहरणालय के सभागार में आयोजित बीसीसीएल व जिला प्रशासन समन्वय समिति की बैठक डीसी संदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिले में कोल कंपनियों द्वारा किये जा रहे माइनिंग कार्यों के सुचारू संचालन, परिवहन व्यवस्था, विधि व्यवस्था एवं अवैध खनन इत्यादि विषयों पर जिला प्रशासन एवं बीसीसीएल में समन्वय बनाकर समस्याओं के समाधान करने के उद्देश्य से इस बैठक का आयोजन किया गया था।
- जिला प्रशासन-बीसीसीएल समन्वय समिति की बैठक
- कोयला चोरों के विरुद्ध नेम्ड FIR दर्ज कराये BCCL
- माइंस एक्ट का पूरी तरह से पालन होना चाहिए
- लोकल लेवल पर रोजगार सृजन को श्रमिक को-ऑपरेटिव के सदस्यों को कार्यों में दी जायेगी प्राथमिकता
- माइनिंग एरिया के प्रभावित युवाओं के कौशल विकास के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण की व्यवस्था करने का लिया निर्णय
- वीडियो व फोटो ग्राफी कराने पर दिया जोर
धनबाद। समाहरणालय के सभागार में आयोजित बीसीसीएल व जिला प्रशासन समन्वय समिति की बैठक डीसी संदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिले में कोल कंपनियों द्वारा किये जा रहे माइनिंग कार्यों के सुचारू संचालन, परिवहन व्यवस्था, विधि व्यवस्था एवं अवैध खनन इत्यादि विषयों पर जिला प्रशासन एवं बीसीसीएल में समन्वय बनाकर समस्याओं के समाधान करने के उद्देश्य से इस बैठक का आयोजन किया गया था।
धनबाद:JMM अड़चन नहीं डालेगी तो तीन माह में चालू हो जायेगा सिंदरी खाद कारखाना : पीएन सिंह
डीसी ने बताया कि जिले में अवैध खनन एवं कोयले की चोरी एक प्रमुख समस्या है। जिसका समाधान करना अत्यंत आवश्यक है। जिला प्रशासन एवं बीसीसीएल साथ मिलकर समन्वय से काम करके इसमें सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इलिगल माइनिंग के दौरान पूर्व में कई नागरिकों के जान जाने की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं घटी है। प्रत्येक नागरिक की जान हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। भविष्य में ऐसी कोई घटना ना हो इसके लिए हमें पूरी तत्परता के साथ माइनिंग एक्ट का पालन करते हुए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था करनी है। ताकि कोल कंपनियां सुचारू रूप से कोयले का प्रोडक्शन कर सके एवं इलिगल माइनिंग रोकी जा सके।
डीसी ने कहा कि माइनिंग एरिया में अनाधिकृत प्रवेश ,इलिगल माइनिंग एवं कोयला चोरी रोकने की प्रथम जिम्मेदारी कोल कंपनी व सीआईएसएफ की है। जिला प्रशासन द्वारा सदैव अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर ऐसी घटनाओं में नामजद प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश सीआईएसएफ एवं संबंधित अफसरों को दिया।
बैठक के दौरान स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन के उद्देश्य से बीसीसीएल सीएमडी सहित अन्य अधिकारियों ने श्रमिक कोऑपरेटिव के माध्यम से कार्यों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने एवं स्थानीय संस्थानों से आवश्यकतानुसार सामग्रियों के सप्लाई कराने पर सहमति जताई।सीएसआर के तहत किये जा रहे कार्यों पर चर्चा के दौरान जिले में माइनिंग कार्यों से प्रभावित युवाओं के कौशल विकास हेतु नियोजन एवं रोजगार परक व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में डीसी, बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत्ता, डीटी, चंचल गोस्वामी, संजय सिंह, व विभिन्न एरिया के जीएम, निदेशक डीआरडीए, जिला योजना पदाधिकारी, एमसडीएम, जिला खनन पदाधिकारी एवं सीआईएसएफ के अफसर सहित अन्य संबंधित अफसर उपस्थित थे।