धनबाद: सरायढेला में प्रीतम एकाडेमी का हुआ शुभारंभ IAS अजय कटेसरिया ने किया उद्घाटन
एकेडमिक व कंपीटिशन एग्जामस की तैयारी के लिए समर्पित संस्था प्रीतम एकाडेमी का गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर रविवार को शुभारंभ हुआ। सरायढेला में पेट्रोल पंप के सामने मेगाशॉप के ऊपर स्थित इस एकाडमी का उद्घाटन मध्य प्रदेश कैडर के IAS अजय कटेसरिया ने किया।
धनबाद। एकेडमिक व कंपीटिशन एग्जामस की तैयारी के लिए समर्पित संस्था प्रीतम एकाडेमी का गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर रविवार को शुभारंभ हुआ। सरायढेला में पेट्रोल पंप के सामने मेगाशॉप के ऊपर स्थित इस एकाडमी का उद्घाटन मध्य प्रदेश कैडर के IAS अजय कटेसरिया ने किया।
यह भी पढ़ें:बिहार की चंचला देवी अपने सीने पर नौ कलश रख मां छिन्नमस्तिका मंदिर में साधना में है लीन
प्रीतम एकाडेमी के संस्थापक अनुराग प्रीतम ने बताया कि यहां क्लास एक से ग्रेजुएशन तक की पढाई करायी जायेगी। स्टूडेंट्स को ट्रांसपोर्टेशन की भी सुविधा भी मिलेगी।"
मौके पर जॉनी शर्मा, गौतम ओझा, संजय सर, विनय सर, दास सर, सतीश सर, रिक्की सर, शुभाशीष सर, राहुल सर, नीरज सर, पीयूष सर, प्राची मैम व अभिभावकगण उपस्थित थे।