धनबाद: बस्ताकोला का कोयला लोदना साइडिग में गिराने का विरोध, मजदूरों ने किया हंगामा, पुलिस से नोकझोंक
बीसीसीएल बस्ताकोला एरिया का कोयला लोदना एरिया के नॉर्थ तिसरा छह नंबर साइडिग में गिराने के सवाल पर सोमवार को संयुक्त मोर्चा व पुलिस-प्रशासन के बीच नोकझोंक हुई। संयुक्त मोर्चा के लोगों ने कोयला लोड हाइवा को वापस कर किया।सिंदरी डीएसपी की पहल पर सहमत बनी और मामला शांत हुआ।
धनबाद। बीसीसीएल बस्ताकोला एरिया का कोयला लोदना एरिया के नॉर्थ तिसरा छह नंबर साइडिग में गिराने के सवाल पर सोमवार को संयुक्त मोर्चा व पुलिस-प्रशासन के बीच नोकझोंक हुई। संयुक्त मोर्चा के लोगों ने कोयला लोड हाइवा को वापस कर किया।सिंदरी डीएसपी की पहल पर सहमत बनी और मामला शांत हुआ।
साइडिंग में संयुक्त मोर्चा व ठेका कंपनी समर्थकों के काफी संख्या में पहुंचने से तनाव हो गया। मजदूरों ने हाइवा लौटा दिया।सूचना पाकर सिदरी के डीएसपी अभिषेक कुमार सहित कई पुलिस स्टेशन की पुलिस व मजिस्ट्रेट श्यामलाल मांझी मौके पर पहुंचे। लाठी चार्ज की स्थिति बनी, लेकिन डीएसपी ने संयम से काम लेते हुए बस्ताकोला जीएम से वार्ता कराने का आश्वासन देकर काम तत्काल चालू कराया।
सहमति बनी कि तत्काल 12 हाइवा कोयला बस्ताकोला एटीदेव प्रभा डंप से निकल चुकी है। उसे साइडिग में गिराया जाए। इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ। उल्लेखनीय है कि पीटीपीएल कंपनी को बस्ताकोला की आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट से 90 हजार टन कोयला ढुलाई छह नंबर साइडिग रैक तक भेजने का टेंडर मिला है। यह काम रघुकुल घराना देख रहा है। कोयला आने के बाद मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में साइडिग पहुंचे। छह कोयला लोड हाइवा को वापस कर दिया। मजदूर प्रतिनिधि राजेंद्र पासवान व महावीर राय ने डीएसपी से कहा कि मैनेजमेंट व ठेकेदार साजिश के तहत यह सब किया जा रहा है।साइडिग बंद करने की योजना बनाई जा रही है। प्रशासन भी सहयोग कर रहा है। प्रशासन को मजदूर हित में काम करना चाहिए।
पुलिस व संयुक्त मोर्चा के नेताओं में कई बार नोकझोंक हुई। शाम को मोर्चा के नेताओं को जीएम से वार्ता के लिए विकास भवन भेजा गया। मोर्चा के सुरेश प्रसाद गुप्ता व रुद्रप्रताप ने कहा कि जीएम ने साइडिग में मजदूरों को रोजगार का आश्वासन दिया है।संयुक्त मोरचा की ओर से राधेश्याम बाल्मीकि, राम प्रसाद यादव, अशोक राम, कामता पासवान, राजू राम, प्रजा पासवान, दिलीप, दीपक साह, गुड्डू पासवान, आशुदेव हरिजन, मनोज निषाद, कारी देवी, पुतुल देवी, सुनैना देवी, रेखा, प्रमोद पासवान, शंकर साव, राजदीप साह, शंकर भुइयां, नरसू भुइयां आदि थे। डीएसपी के आश्वासन के बाद दूसरी ओर छह नंबर साइडिग रैक के पास जमसं कुंती गुट व बीसीकेयू के समर्थकों ने हाइवा का कोयला गिराने से रोक दिया। आग्रह के बाद 12 हाइवा कोयला यहां गिराने दिया गया।
एमएलए पूर्णिमा समेत रघुकुल फैमिली ने पूजा कर की थी ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के कार्य की शुरुआत
झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह व रघुकुल घराने के लोगों ने पीटीपीएल कंपनी का काम शुरू होने के दौरान कई माह पूर्व यहां भूमि पूजन किया था। मजदूरों का कहना है कि कंपनी साइडिग को बंद करा मजदूरों का रोजगार छीनने में लगी है। किसी कीमत पर साइडिग को बंद नहीं होने देंगे। ढाई सौ अधिक यहां के मजदूर रोजी-रोटी के लिए अपनी जान भी देने को तैयार हैं। रोजगार छीनने नहीं देंगे।बस्ताकोला क्षेत्र का कोयला लोदना क्षेत्र में गिराना कहीं से न्याय संगत नहीं है। बस्ताकोला एरिया में ही दो साइडिंग है। फिर लोदना एरिया की दूरी बढ़ाकर मैनेजमेंट पीटीपीएल कंपनी को टेंडर कैसे दिया। इसकी जांच होनी चाहिए।