धनबाद: सुदामडीह में रघुकुल व ददई समर्थक भिड़े, पुरानी रंजिश व बीसीसीएल आवास कब्जा करने को लेकर विवाद, पुलिस में कंपलेन

सुदामडीह पुलिस स्टेशन एरिया के मेन कॉलोनी में सोमवार की देर रात जमसं बच्चा गुट व राकोमसं ददई गुट समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गयी। पुरानी रंजिश व बीसीसीएल आवास कब्जा करने को लेकर दोनों में जमकर लाठी-डंडे चले।

धनबाद: सुदामडीह में रघुकुल व ददई समर्थक भिड़े, पुरानी रंजिश व बीसीसीएल आवास कब्जा करने को लेकर विवाद, पुलिस में कंपलेन

धनबाद। सुदामडीह पुलिस स्टेशन एरिया के मेन कॉलोनी में सोमवार की देर रात जमसं बच्चा गुट व राकोमसं ददई गुट समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गयी। पुरानी रंजिश व बीसीसीएल आवास कब्जा करने को लेकर दोनों में जमकर लाठी-डंडे चले। इलाके में टेंशन का माहौल बना हुआ है।
झड़प को लेकर चार लोगों ने अलग-अलग लिखित कंपलेन सुदामडीह पुलिस स्टेशन में दी है। मारपीट गाली गलौज, छेड़खानी, छिनतई का आरोप लगाया है। मारपीट की सूचना पर दोनों पक्ष के दर्जनों समर्थक जुट गये थे। घटना की जांच के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को हिदायत दी। 
बताया जाता है कि पुरानी रंजिश को लेकर बीसीसीएल स्टाफ व जेएमएस बच्चा गुट के लीडर सह रघुकुल समर्थक मुन्ना सिंह, बीसीसीएल कर्मी सुभाष तिवारी व राकोमसं ददई गुट के नेता प्रेम तिवारी के बीच पहले कहासुनी हुई। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। गाली-गलौज के साथ दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडा चले। मुन्ना सिंह ने सुदामडीह पुलिस स्टेशन में प्रेम तिवारी व अन्य के खिलाफ घर में घुसकर गाली-गलौज करने व मारपीट की कंपलेन की है। जनक शर्मा ने भी प्रेम तिवारी पर गाली गलौज व मारपीट की कंपलेन  की है। प्रेम तिवारी ने मुन्ना सिंह, सुभाष तिवारी व आठ अन्य के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड व चेन छिनतई करने का आरोप लगाया है। राकेश सिंह ने भी मुन्ना सिंह व सुभाष सिंह पर मारपीट करने की कंपलेन की है। 
 मारपीट में प्रेम तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी व उसकी पत्नी सुभद्रा देवी को हल्की चोटें आई है। चासनाला सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद प्रेम तिवारी को धनबाद एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया गया। सुभद्रा देवी को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। आरसीएमएस ददई गुट के संयुक्त महामंत्री काली चरण यादव ने सुदामडीह पुलिस स्टेशन पहुंच प्रेम तिवारी व राकेश सिंह की ओरसे बातचीत की है। सुदामडीह ऑफिसर इंचार्ज आदित्य कुमार नायक ने कहा कि चार लोगों की लिखित कंपलेन मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।