धनबाद: Maithon Toll Plaza के स्टाफ पर ट्रक ड्राइवर ने पिस्टल ताना, पुलिस स्टेशन के सामने से भाग निकले
मैथन टोल प्लाजा पर सोमवार को एक ट्रक ड्राइवर टोल स्टाफ पर पिस्टल तान दिया। स्टाफ ने डर से अपना सर झुका दिया। इसके बाद ड्राइवर ट्रक लेकर पश्चिम बंगाल की ओर भाग निकला।
धनबाद। मैथन टोल प्लाजा पर सोमवार को एक ट्रक ड्राइवर टोल स्टाफ पर पिस्टल तान दिया। स्टाफ ने डर से अपना सर झुका दिया। इसके बाद ड्राइवर ट्रक लेकर पश्चिम बंगाल की ओर भाग निकला।
मैथन टोल प्लाजा से चंद कदम की दूरी पर मैथन पुलिस आउट पोस्ट है। ट्रक ड्राइवर की हरत से टोल स्टाफ दहशत में है। मैथन टोल मैनेजर रंजय सिंह ने मैथन ओपी में घटना की लिखित कंपलेन की है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया गया है। ट्रक नंबर की जानकारी मिल गयी है।
दिल्ली-कोलकाता लेन में मैथन टोल प्लाजा के लेन नंबर तीन में ट्रक (WB 37D-6233 ने इंट्री किया। स्टाप ने ड्राइवर से टोल टैक्स मांगा। फास्ट टैग में पैसा ना होने के कारण ड्राइवर को कैश में पेमेंट करने को कहा गया। इसपर उसने पहले तो आनाकानी की। लेकिन बाद में कैश टोल का पेमेंट कर दिया। इसके बाद टोल का गेट खुलते ही टोल पर बैठे स्टाफ रवि कुमार वर्णवाल की कनपटी पर पिस्टल तान दी। इससे स्टाफ डर गया। धमकी देते हुए ट्रक ड्राइवर पश्चिम बंगाल की ओर भाग निकला। टोल प्लाजा के सीसीटीवी में पिस्टल दिखाने की घटना कैद हो गई है।
पश्चिम बंगाल में ट्रक ड्राइवर पकड़या
सोर्सेज का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के लोकेशन व पता लेकर ट्रक ड्राइवर को पश्चिम बंगाल में पकड़ा गया है। हालांकि, पुलिस ने इसकी ऑफिसियल पुष्टि नहीं की है। मैथन टोल प्लाजा पर सिक्युरिटी के लिए 24 घंटे गनमैन की तैनाती होती है। फिर भी इस तरह का घटना घटी है। मैथन ओपी प्रभारी माइकल कोड़ा ने कहा है कि टोल प्लाजा पर घटना की लिखित कंपलेन मिली है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।