धनबाद: इलिगल कोल माइनिंग, ट्रांसपोर्टिंग के खिलाफ 46 जगहों पर रेड, 72 टन एवं 60 बोरी कच्चा कोयला जप्त

SSP संजीव कुमार के निर्देश पर  धनबाद जिला पुलिस द्वारा गुरुवार को वृहत एवं लघु खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान का प्रारंभ किया गया।इस दौरान कुल 46 रेड की कारवाई गयी।

धनबाद: इलिगल कोल माइनिंग, ट्रांसपोर्टिंग के खिलाफ 46 जगहों पर रेड, 72 टन एवं 60 बोरी कच्चा कोयला जप्त

धनबाद। SSP संजीव कुमार के निर्देश पर  धनबाद जिला पुलिस द्वारा गुरुवार को वृहत एवं लघु खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान का प्रारंभ किया गया।इस दौरान कुल 46 रेड की कारवाई गयी।

यह भी पढ़ें:दुमका: महिला को बेहोश कर उचक्के ले उड़े एक लाख की ज्वेलरी, CCTV में कैद हुआ क्रिमिनलों का चेहरा

पुलिस रेड के क्रम में कुल 72 टन एवं 60 बोरी कच्चा कोयला जप्त किया गया है। चार अवैध मुहानों की भराई की गयी है। पुलिस द्वारा रोड व एवं बरामद कोयला के संबंध में एक एफआइआर दर्ज किया गया है। चार सनहा दर्ज कर अनुसंधान व जाँच प्रारंभ किया गया है।धनबाद पुलिस के द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध आसूचना आधारित लगातार अभियान चलाया जायेगा।