धनबाद: बैंक मोड़ के जेवर हाउस में दिनदाहड़े लाखों की डकैती, दुकानदार को मारपीट कर जख्मी किया
कोयला राजधानी धनबाद टाउन के बैंक मोड़ राजकमल मैंशन स्थित ज्वेलरी शॉप जेवर हाउस के खुलते ही शनिवार को दिनदहाड़े क्रिमिनलों ने धावा बोल लाखों के ज्वेलरी लूट लिये। शॉप के ऑनर त्रिपुरारी वर्णवाल और स्टाफ अभिषेक कुमार गुप्ता की जमकर पिटाई की।
- सीसीटीवी फुटेज से क्रिमिनलों की पहचान में जुटी पुलिस
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद टाउन के बैंक मोड़ राजकमल मैंशन स्थित ज्वेलरी शॉप जेवर हाउस के खुलते ही शनिवार को दिनदहाड़े क्रिमिनलों ने धावा बोल लाखों के ज्वेलरी लूट लिये। शॉप के ऑनर त्रिपुरारी वर्णवाल और स्टाफ अभिषेक कुमार गुप्ता की जमकर पिटाई की। लाखों रुपये का जेवरात झोले भरकर सभी क्रिमिनल भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी असीम विक्रांत मिंज, डीएसपी मुकेश कुमार, बैंक मोड़ पुलिस स्टेषन पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की।
लूटपाट के बाद क्रिमिनलों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी उखाड़ कर ले गये। दुकान में तोड़फोड़ भी की।पुलिस राजकमल मैंशन में लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाली है। पुलिस को शक है कि घटना में लोकल क्रिमिनलों का हाथ है। एरिया में रोड पर वैकिल जांच शुरु की गयी है।
राजकमल मेंशन के ज्वेलरी हाउस बैंक मोड पुलिस स्टेशन से मात्र 50 मीटर की दूरी पर है। सात-आठ की संख्या में आर्म्स से लैश क्रिमिनलों का दल 10: 30 बजे ज्वेलरी दुकान में घुसकर लूटपाट को अंजाम दिया है। क्रिमिनलों की शॉप ऑनर त्रिपुरारी वर्णवाल और उनके स्टाफ अभिषेक कुमार गुप्ता की जमकर पिटाई की। पिस्टल के बट से चोट से ऑनर त्रिपुरारी वर्णवाल का सर फट गया। शॉर ऑनर को इलाज के लिए पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया है। दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में डकैती से दुकानदारों में दहशत है। ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े डकैती से बात को बल मिला है कि टाउन का मेन कॉमर्शियल सेंटर भी अब क्रिमिनलों से सेफ नहीं है।