धनबाद: रोबिन मुखर्जी इलेवन ने जीता DCA चैलेंजर ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब
रोबिन मुखर्जी इलेवन ने डीसीए चैलेंजर ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। जियलगोरा स्टेडियम में शनिवार को खेले गये फाइनल में रोबिन मुखर्जी इलेवन ने बीके प्रसाद इलेवन को 33 रन से हरा दिया।
धनबाद। रोबिन मुखर्जी इलेवन ने डीसीए चैलेंजर ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। जियलगोरा स्टेडियम में शनिवार को खेले गये फाइनल में रोबिन मुखर्जी इलेवन ने बीके प्रसाद इलेवन को 33 रन से हरा दिया।
टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए रोबिन मुखर्जी इलेवन ने 20 ओवर में सात विकेट पर 160 रन बनाये। हसनैन कुरैशी ने 27 गेंदों पर 42, आदित्य सिंह ने 28, शैलेश कुमार ने 11 गेंदों पर नाबाद 23, पुरुषोत्तम कुमार ने 17, रोशन कुमार निराला ने 19 और प्रकाश कुमार सिंह ने 12 रन बनाये। इंद्रजीत हाड़ी ने 32 पर दो विकेट लिए जबकि सचिन यादव, आदर्श श्रीवास्तव, इब्ने हसन खान और शुभम मिश्रा को एक-एक विकेट मिला।
जबाव में बीके प्रसाद इलेवन की टीम चार बॉल शेष रहते 128 रनों पर ढेर हो गई। एक समय बीके प्रसाद इलेवन की टीम 8.5 ओवर में एक विकेट पर 80 रन बनाकर आसान जीत की ओर बढ़ती दिख रही थी, लेकिन अंकित राज सिंह (53 रन, 39 गेंद, पांच चौके व तीन छक्के) और आदर्श श्रीवास्तव (38 रन, 24 गेंद, चार चौके व दो छक्के) के आउट होते ही पूरी टीम धराशायी हो गई। शैलेश कुमार व चंदन शर्मा ने 15-15 रन देते हुए दो-दो विकेट चटकाये। सोहैल अख्तर, रोशन कुमार निराला, फहद आफताब और आदित्य सिंह को एक-एक विकेट मिला।
पुरस्कार वितरण समारोह में चफ गेस्ट बीसीसीएल लोदना एरिया के चीफ पर्सनल मैनेजर दिलीप कुमार भगत और डीसीए के अध्यक्षचफ गेस्ट ने अपने संबोधन में खिलाडिय़ों को हौसला अफजाई की तो मनोज कुमार ने आयोजन में सहयोग के लिए बीसीसीएल समेत सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव विनय कुमार सिंह ने किया। सभी मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को डीसीए के पदाधिकारियों में मनोज कुमार सिंह, सुनील कुमार, डॉ राजशेखर सिंह, बाल शंकर झा, बीएच खान, राजन सिन्हा आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर द्वारिका तिवारी, इंद्रजीत सिंह, कोच तापस सरकार, रितम डे, मनोज कुमार सिंह व महफूज आलम, अंपायर नीरज पाठक व राजू प्रसाद, स्कोरर रमेश गांधी, महेश गोराई आदि उपस्थित थे।