धनबाद: निरसा में इलिगल माइनिंग हादसे की जांच करेगी एसआइटी, पुलिस ने की पांच मौत व बॉडी बरामदगी की पुष्टि
कोयला राजधानी धनबाद के निरसा पुलिस स्टेशन एरिया में मंगलवार सुबह तीन स्थानों पर इलिगल माइनिंग के दौरान सुरंग धंसने से 11 लोगों की मौत की बात कही जा रही है। हादसे के बाद ईसीएल की गोपीनाथपुर कोलियरी से अबतक चार महिला व एक पुरुष की बॉडी निकाली जा चुकी हैं। प्रशासन व कोलियरी मैनेजमेंट की ओर से मलबे को हटाने का काम जारी है
- सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दुख जताया
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के निरसा पुलिस स्टेशन एरिया में मंगलवार सुबह तीन स्थानों पर इलिगल माइनिंग के दौरान सुरंग धंसने से 11 लोगों की मौत की बात कही जा रही है। हादसे के बाद ईसीएल की गोपीनाथपुर कोलियरी से अबतक चार महिला व एक पुरुष की बॉडी निकाली जा चुकी हैं। प्रशासन व कोलियरी मैनेजमेंट की ओर से मलबे को हटाने का काम जारी है।
बिहार: दानापुर में दो किसानों की गोली मारकर मर्डर, खेत में मिली बॉडी
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दुख जताया
निरसा पुलिस स्टेशन एरिया के गोपीनाथपुर, कापासारा और दहीबाड़ी इलाके में हुआ है। ग्रामीणों और मजदूरों की माैत पर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दुख जताया है। सीएम ने लिखा है कि धनबाद के निरसा में स्थित कोयला खदान से कुछ लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है। जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ बचाव और राहत कार्य मे जुटा हुआ है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर परिवार को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। घायलों को मदद पहुँचायी जा रही है।
धनबाद के निरसा में स्थित कोयला खदान से कुछ लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है। जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ बचाव और राहत कार्य मे जुटा हुआ है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 1, 2022
परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर परिवार को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। घायलों को मदद पहुँचायी जा रही है।
पुलिस की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी
एसएसपी संजीव कुमार ने माइंस की सुरक्षा पर DGMS से रिपोर्ट मांगा है। मामले की जांच के लिए रुरल एसपी रिष्मा रमेशन के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया है।
बॉडी निकालने के लिए एमएलए व एक्स एमएलए ने बनाया दबाव
घटना की सूचना मिलते ही निरसा एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता, एक्स एमएलए अरूप चटर्जी, रूरल एसपी रिष्मा रमेशन, एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मरने वाले अधिकांश लोकल ग्रामीण और गरीब मजदूर हैं। कुछ और शव निकलने की आशंका है। जनप्रतिनिधियों के दबाव में पुलिस व प्रशासन सक्रिय हुई।
कोयले के इलिगल माइंस से बॉडी को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। ईसीएल मैनेजमेंट द्वारा जेसीबी मंगवाकर गोपीनाथपुर स्थित अवैध मुहाने का मलबा हटाने का काम किया गया। इसके बाद बॉडी निकाला गया।
बाहर से मजदूरों को मंगाकर कराया जाता इलिगल माइनिंग
कापासारा आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट में इलिगल कोल तस्कर झारखंड के मधुपुर, जामताड़ा, विद्यासागर, चित्तरंजन, करमाटांड़, मदनपुर, हीरबाध, कंचनडीह और पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर, वीरभूम, दुर्गापुर, आसनसोल, नियामतपुर, कुल्टी, रघुनाथपुर, पुरुलिया और मुर्शिदाबाद आदि जिले से मजदूरों को मंगवाकर इलिगल माइनिंग कराते हैं।
इलिगल माइनिंग कराने वाले सभी लोकल कोल तस्कर इंदिरा नगर बस्ती, स्टेशन रोड मुगमा, भालुकसुंधा, चपरासी धौड़ा, बंगाल-बिहार और सुभाष कालोनी में रहते हैं।
एक टोकरी कोयला काटने पर 130 रुपये
इलिगल माइनिंग के दौरान एक मजदूर 130 रुपये में एक टोकरी कोयला बेचते हैं। दिन भर में एक एक मजदूर कम से कम 20-30 टोकरी कोयला काटता है।
आजकल दिनों मुगमा एरिया में सैंकड़ों लोग दूसरे जगह से आकर कोयला उत्खनन करने का काम कर रहे हैं। इसकी कोई पहचान इलिगल कोल माइनिंग कराने वालों के पास नहीं रहती है। जब दुर्घटना घट जाती है तो मजदूर मंगाने वाले कल तस्कर चुप्पी साध लेते हैं।