Dhanbad: IIT ISM के हैकथान हेकफेस्ट 2023 के सातवें संस्करण का आगाज
IIT ISM के हैकथान हेकफेस्ट 2023 के सातवें संस्करण का आगाज हो गया है। इसमें आइआइटी आइएसएम की 50 और देश के अन्य 25 इंजीनियरिंग संस्थानों की 30 कुल 80 टीमें शामिल हो रही हैं। यह पूर्वी भारत का सबसे बड़ा हैकथान हेकफेस्ट 2023 का सातवां संस्करण है।
धनबाद। IIT ISM के हैकथान हेकफेस्ट 2023 के सातवें संस्करण का आगाज हो गया है। इसमें आइआइटी आइएसएम की 50 और देश के अन्य 25 इंजीनियरिंग संस्थानों की 30 कुल 80 टीमें शामिल हो रही हैं। यह इस्टर्न इंडिया का सबसे बड़ा हैकथान हेकफेस्ट 2023 का सातवां संस्करण है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: बोकारो में उग्रवादियों ने एक JCB और चार ट्रैक्टर फूंका
आइएसएम के पेनमेन आडिटोरियम में इसका विधिवत शुभारंभ हुआ। हेकफेस्ट का उद्घाटन इंस्टीच्युट के डायरेक्टर प्रो.राजीव शेखर, डीएसडब्लयू एमके सिंह एवं कार्यक्रम के समन्वय प्रो ताराचंद ने किया। मौके पर डायरेक्टर ने कहा कि लिस्ट में जगह बनाने वाली सभी टीमों को बधाई। आपके नवीन विचारों और समस्या को सुलझाने के कौशल ने हमें प्रभावित किया और हम यह देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि 36 घंटे बाद आप हैकथान से क्या लेकर आयेंगे।
स्टूडेंट करेंगे अपने हुनर का प्रदर्शन
शार्टलिस्ट की गई टीम के सदस्य अपने जीवन के सबसे रोमांचक 36 घंटों में वास्तविक दुनिया की समस्याओं पर काम करने के लिए तैयार हो जाएं। इसे एक बड़ी सफलता बनाएं। आपका इनोवेशन उद्योग और शिक्षाविदों पहुंचेगा। हेकफेस्ट में छात्र अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। प्रो.ताराचंद ने बताया कि सभी टीम सेंट्रल लाइब्रेरी में 36 घंटे रहकर कोडिंग-डिकोडिंग करेंगे। इस अवसर शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि पर काम करेंगे। हेकफेस्ट की टाप टीम के इनोवेशन पर आगे भी काम किया जायेगा। इसके विजेताओं को ढाई लाख तक का पुरस्कार मिलेगा।प्रथम स्थान आने पर 50 हजार, द्वितीय को 30 एवं तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 20 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा। चौथे से दसवें स्थान पर रहने वाली प्रत्येक टीम को दो हजार का पुरस्कार मिलेगा। हेकफेस्ट अवधि में छात्रों को खाने-पीने और सोने का इंतजाम सेंट्रल लाइब्रेरी में ही किया जायेगा। इस दौरान कई कंपनियों के स्पीकर मौजूद रहेंगे जो छात्रों की टीम को संबोधित भी करेंगे।
हेकफेस्ट की कोर टीम का मिल रहा सहयोग
सातवें संस्करण का आयोजन डेटा एंड साफ्टवेयर टेक्नोलाजी क्लब एनवीसीटीआइ आइआइटी आइएसएम की ओर से आयोजित किया जा रहा है। छात्र समस्या का समाधान ढूंढेंगे। आयोजन में हेकफेस्ट की कोर टीम की सुरभि, आदित्य एवं उनकी टीम सहयोग कर रही है।अल्फाटेक, बूलेनबाइट्स, केयर कैटलिस्ट, कोड नेक्सेस, क्रिप्टिक शैडोज, डेयर टू ड्रीम, डीबगर्स, देव समुराई, हैक एलिट्स, हैकस्ट्रीट ब्वायज, लेज आइटी, मेंसेस, न्यूकलेक्स, स्पैम बाइट्स, टार्गेट, टीम एपेक्स, टीम ड्रायोड्स, टेक्नो ट्यूनर्स, द टेक्नाेपाथ्स, टिनी कोडर्स, ट्रायो इलेक्ट्रोफेस्ट, इनप्लग्ड, व्यकृति, वी गिव अप, वेल्थ विजाडर्स, ब्रेल, ब्रो कोडर्स, कोड क्रसेडर्स, द एआइ वेंजर्स, वेबग्रिप हंटर्स, कोड चार्जर्स, कंट्रोल अल्ट डिफिट, फर्नीचढ़, हैक टेकिज, सीरेन स्क्वाड, स्ट्रेटोज, टेकुलिया एडिक्ट्स, 405 फाउंड, टीम अंडरस्कोर 47, सात अंडरस्कोर सीजी, एसिगो, द बिट लाडर्स, कोड आफ एथिना, क्रूड, क्रिप्टो क्यूरेटर्स, एफवीएफडी, एरर अंडरस्कोर 404, जीपीटी 10एक्स, जिज्ञासा, लेडी गाडर्स, पेंटागोन, पीवाइ चार्मर, क्वींस गैंबिट, शलाकू, सी यू सून, हैशटैग नो अंडरस्कोर इंटर्न, स्ट्रावाट हैकर्स, हैक हाउंड्स, द ब्रोकोडर्स, ब्रो कोडर्स, बाइट बिल्डर्स, बाइट मी, कोड बेड़ू, कोडिंगल, कालेज बेमैक्स, एब्सट्रैक्ट लैब्स, बसंत, फेक हैकर्स, पिक्सल पावरहाउस, बेकर स्ट्रीट, हैकर्स पीवाइ एवं रिजर्स।